सूर्यांश ग्रामीण महाभ्रमण अभियान हुआ संपन्न

“भ्रमण दल के सदस्यों ने चौपाल लगाकर किया ग्रामीण से चर्चा परिचर्चा”


जांजगीर-चांपा 03 मई 2022/ सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा ग्रामीण महाभ्रमण अभियान 01मई को जांजगीर एवं सक्ती जिले के 120 से अधिक गांवों में संपन्न हुआ। ग्रामीण भ्रमण महाअभियान का शुभारंभ 30 अप्रैल को शाम पांच बजे सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश प्रांगण गौरव ग्राम सिवनी (नैला) से हुआ। सूर्यांश ध्वज दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया गया। सभी भ्रमण दल अपने-अपने निर्धारित मार्ग पर पहुंचकर सेक्टर मुख्यालयों में चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा परिचर्चा कर आपसी संवाद किया एवं 1 मई के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण किया। शाम को आयोजित चौपाल में शिक्षा से सामाजिक एकता एवं सामाजिक उन्नयन के संकल्प के साथ विविध क्षेत्र में बेहतर भविष्य के लिए ग्रामीण प्रतिभा एवं कौशल का खोज करने पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे प्रत्येक गांवों में क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया।
      सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम मार्ग भोजपुर से कमरीद में मार्ग प्रभारी द्वारिका बनवा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी विशिष्ट अतिथि राम नारायण प्रधान, सतगंवा अध्यक्ष लक्ष्मण बनाफर, पुरी राम सूर्यवंशी पूर्व सरपंच सोठी द्वारा युवाओं एवं ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। मार्ग क्रमांक दो मे मार्ग प्रभारी वीरेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में मुख्य वक्ता जगजीवन राम सूर्यवंशी एवं विशिष्ट अतिथि यशवंत सूर्यवंशी ने चोरिया, परसापाली, तेंदुआ, बरभाठा एवं सरवानी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। मार्ग क्रमांक तीन मे मार्ग प्रभारी केशव करियारे की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ए. आर. सूर्यवंशी ने कोसमंदा, सारागांव, पचोरी, झर्रा,भंवरेली, भाठापारा और मोहगांव में युवाओं को मार्गदर्शित किया। सारा गांव में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ए.आर. सूर्यवंशी ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर मेहनत करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पत्र पत्रिकाएं एवं आवश्यक पुस्तकों के लिए केशव करियारे ने दस हजार की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा किया।
     इसी तरह मार्ग क्रमांक चार में मार्ग प्रभारी महेश रत्नाकर की उपस्थिति मे मुक्ताराजा,पलाड़ीकला, भागोडीह,  दर्री, सरहर एवं सकरेली ग्रामों का, मार्ग पांच मे मार्ग प्रभारी सुखदेव प्रधान की उपस्थिति में बगबुड़वा, सकर्रा, आमनदुला, सुकलीपाली, ठठारी, बस्ती बाराद्वार एवं डेरागढ़ में युवाओं को प्रेरित किया। मार्ग छः मे मार्ग प्रभारी श्रद्धा कुमार रोलेज की उपस्थिति में मुख्य वक्ता झंकारेश्वरादित्य प्रधान विशिष्ट अतिथि गणेश राम सूर्यवंशी द्वारा कचंदा,खाम्हिया, हनुमंता, लच्छनपुर, कुम्हारी कला, कुरदा, गिधौरी एवं पोंड़ी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। मार्ग सात मे मार्ग प्रभारी जितेंद्र रत्नाकर की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ताराचंद रत्नाकर विशिष्ट अतिथि डॉ. लतेल राम एवं जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सभापति मनहरण करियारे द्वारा उमरेली अमलडीहा सुखरी कला, बघौदा, केनाभाटा, अमरुवा एवं देवरी में ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। 
     इसी तरह मार्ग आठ में मार्ग प्रभारी रूपेश गढ़ेवाल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि टी. पी. भावे विशिष्ट अतिथि जशपाल दरवेश सचिव सूर्यवंशी समाज एवं भोज राम करियारे सरपंच सुकली द्वारा पेंड्री, सुकली, पचेड़ा, कसौंदी, भैंसदा, एवं भैसमुड़ी ग्रामों में युवाओं एवं ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। मार्ग नौ में मार्ग प्रभारी राम रतन करियारे की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रामायण सूर्यवंशी, विशिष्ट अतिथि सूरज शेखर करियारे द्वारा जर्वे, पिसौद, उदयबंद,  कनई, गौद एवं अमोदा का भ्रमण कर युवाओं का मार्गदर्शन किया। मार्ग दस मे मार्ग प्रभारी जयप्रकाश खरे, गोविंद खरसन एवं भास्कर गढ़ेवाल  की उपस्थिति में सिऊड़, रोगदा, हीरागढ़, नवागांव, आमानारा एवं हरदी के युवाओं को प्रेरित किया। मार्ग ग्यारह मे मार्ग प्रभारी मुकेश डहरिया की उपस्थिति में धुरकोट, मरकाडीह, जगमहंत, बुड़ेना, चोरभठ्ठी, अवरीद एवं अमोरा मे, मार्ग बारह मे मार्ग प्रभारी विमल चंद बघेल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि हरदेव टंडन, विशिष्ट अतिथि नेतराम दिनकर, धनाऊ गढ़वाल, राधे सूर्यवंशी द्वारा जांजगीर (भाटापारा), मुनुंद, धनेली, भड़ेसर,दर्री, घुठिया एवं महंत का, मार्ग तेरह मे मार्ग प्रभारी माधव पूरे द्वारा कुटरा, कुथुर, डुड़गा, सेंदरी, सिल्ली, जोगीडीपा, नवागांव एवं चोरभठ्ठी का मार्ग चौदह मे मार्ग प्रभारी रोहित सोनी की उपस्थिति में कमलेश कुमार, तुलसी टाईगर, रामेश्वर रात्रे, पूर्व सरपंच हेत राम सूर्यवंशी तागा द्वारा खोखरा, धाराशिव,  तागा, पौना, मेंहदा, डीह, सेवई एवं मुरली मे युवाओं एवं ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। मार्ग पंद्रह सोलह में अमरताल, किरारी, भदरा, सेमरिया, कुटराबोड़ एवं बनाहिल का, मार्ग क्रमांक सोलह में मुख्य अतिथि मोहरसाय खरसन द्वारा बनारी, पुटपुरा, हाथी टिकरा, घनवा, तिलई, परसदा और कापन का मार्ग सत्रह में मार्ग प्रभारी शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी द्वारा अकलतरा, मधुवा, कापन, साजापाली, कापन, मुड़पार, परसदा, मरकाडीह, सोनाईडीह एवं बोड़सरा का, मार्ग अठारह में मार्ग प्रभारी रेशम लाल करियारे द्वारा खिसोरा, नवगवां, बुची हरदी, बेलटुकरी, मधईपुर एवं बरभाठा का, मार्ग क्रमांक उन्नीस मे मार्ग प्रभारी सरदेश लदेर के साथ मुख्य अतिथि भीखन प्रसाद हंसेलिया , विशिष्ट अतिथि युवा कवि उमाकांत टैगोर ने कन्हाईबंद, सिवनी, पाली, जाबलपुर, बलौदा एवं  सुल्ताननार का, मार्ग बीस मे मार्ग प्रभारी सुमन कुमार लदेर द्वारा नैला (भाठा पारा), सरखो, अवराई, तेंदुभाठा एवं खोखसा का
       उक्ताशय की जानकारी देते हुए आचार्य शिव प्रधान ने बताया कि स्थानीय स्तर चौपाल लगाकर सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांश प्रांगण में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी दिया गया। युवाओं एवं ग्रामीणों को स्वरोजगार एवं शासन के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु सजग किया गया। साथ ही चिंतनशील नागरिकों की सेवाओं की पहचान किया गया। जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित करने हेतु सूचीबद्ध किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज के उत्थान के लिए शिक्षा की अहम भूमिका: डॉ. संजीव शर्मा

Tue May 3 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुवि के भूगर्भ विज्ञान विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पबनावा गांव में कार्यक्रम आयोजित। कुरुक्षेत्र, 03 मई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूविज्ञान द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव पबनावा में कार्यक्रम आयोजित […]

You May Like

advertisement