यूपी के विकास और रोजगार को बंढ़ाएगें : सुषमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

नई दिल्ली :- माता मन्तारी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की महिला इकाई की नव नियुक्त मोनिका द्विवेदी ने प्रदेश प्रभारी सुषमा नाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम का आभार जताया और माना कि उद्यमी व महिला तथा ग्रामीण समूहों को स्वरोजगार व विकास की धारा से जोड कर सरकार के कामों को गति दी जाएगी। कोआपरेटिव ग्रुप के माध्यम से ग्रामीण व शहरी महिलाए अपना रोजगार लगा संकेगी तथा विकास की भागीदार बन कर नए भारत के स्तम्भ के रूप में यूपी का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर उन्होने बताया कि छोटे दुकानदार व बड़े उद्योग भी इसमें अपनी भागीदारी निभा कर वर्तमान सरकार की नितियों के तहत बेरोजगारी समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही छोटे किसान व ग्रामीण महिला बकरी, गाय पालन व बत्तख, मुर्गी व सूअर पालन से भी रोजगार कमा सकेगे। हमारी फ्रूट व सब्जी उगाओं से जुड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत प्रेम ने प्रधान मंत्री के सपने को साकार करने का जो मत्र दिया है हम यूपी महिला विंग उसे पूरा करके उन्हे दिल से धन्यवाद करते है तथा यूपी में अनेको को रोजगार दे सरकार के साथ खड़े हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नीति आयोग की सालाना रिपोर्ट में उत्तराखंड की कानून व्यवस्था को देश मे पहला स्थान, शिक्षा में भी चौथा स्थान

Fri Jun 4 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया सूचकांक 2020-21 की रिपोर्ट जारी कर दी है।नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखण्ड शीर्ष स्थान पर है।बेहतरीन कार्य करते हुए उत्तराखण्ड ने 86 अंकों के साथ इस […]

You May Like

advertisement