फिरोजपुर छावनी परिषद के सेठी रोड स्थित कैंट बोर्ड के सीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्षा रानी के सेवा मुक्त होने पर फिरोजपुर छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रोमिला जयसवाल ने उन्हें बधाई दी

फिरोजपुर छावनी परिषद के सेठी रोड स्थित कैंट बोर्ड के सीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्षा रानी के सेवा मुक्त होने पर फिरोजपुर छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रोमिला जयसवाल ने उन्हें बधाई दी

फिरोजपुर 28 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

छावनी परिषद् के सेठी रोड़ स्थित कैंट बोर्ड के सी बी सिनियर सकैण्ड्ररी स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्षा रानी अपनी 35.वर्ष की सर्विस पुरी कर आज सेवा मुक्त हुई । इस दौरान छावनी परिषद् की आधिशासी अधिकारी प्रोमिला जयसवाल ने बधाई देते हुए कहा कि सुवर्षा रानी ने 1987 में स्कूल में एक अध्यापक के तौर पर जवाईन किया था और 2011 में वह स्कूल की प्रधानअचार्य बनी । जब से सुवर्षा रानी को स्कूल प्रिंसिपल की जिमेदारी दी तभी से उंहोने स्टाफ को अपने परिवार व स्कूल के बच्चो को अपने बच्चो की तरह समझा और स्कूल को ऊंचाईयो तक लेकर जाने में उनका अहम योगदान रहा । प्रोमिला जयसवाल ने कहा कि उंहोने स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में खेलो व क्षेत्र में उंका योगदान रहा । इस अवसर पर स्कूल के विध्यार्थियो द्वरा रंगारंग कार्यक्रम व स्टाफ की ओर से विदाई पार्टी का अयोजन किया । इस अवसर पर सेवा मुक्त प्रिंसिपल का परिवार ,स्टाफ व छावनी परिषद् के क्रमचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर एक गूंज ने होली से पूर्व बच्चों महिलाओं और पुरुषों को कपड़े, गुलाल, पिचकारी, कचरी, पापड़ मिठाई ,चॉकलेट ,बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे के पैकेट किए वितरित

Tue Feb 28 , 2023
झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर एक गूंज ने होली से पूर्व बच्चों महिलाओं और पुरुषों को कपड़े, गुलाल, पिचकारी, कचरी, पापड़ मिठाई ,चॉकलेट ,बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे के पैकेट किए वितरित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एक गूंज कपड़ा बैंक के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर क्षेत्र में भी संस्था ने बढ़ाया कदम […]

You May Like

advertisement