Uncategorized

माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया हेडक्वार्टर पहुंचे एसवीएसयू के विद्यार्थी

माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया हेडक्वार्टर पहुंचे एसवीएसयू के विद्यार्थी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

माइक्रोसॉफ्ट के विषेशज्ञों से सीखे ऐज्योर एआई के गुर, करियर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी कदम।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी के विद्यार्थियों ने गुरुग्राम स्थित माइक्रोसॉफ्ट इंडिया हेडक्वार्टर का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने कंप्यूटर की दुनिया में आए दिन हो रहे क्रांतिकारी बदलावों का मर्म जाना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा जेनरेटिव एआई की अत्याधुनिक तकनीक का गूढ़ ज्ञान प्राप्त किया। बीटेक सीएसई (एआई/एमएल) और बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के इस दल ने माइक्रोसॉफ़्ट के इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ सीधा संवाद क़ायम किया और उनसे अप्लाइड एआई और जेनरेटिव आई सिस्टम के बारे में तकनीकी और नवीनतम जानकारी हासिल की। माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ अविषेक अरोड़ा और नवप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर की दुनिया के नवीनतम पहलुओं से अवगत करवाया। यह पूरा सत्र ऐज्योर एआई पर केंद्रित था। दरअसल माइक्रोसॉफ़्ट अपने अत्याधुनिक प्लेटफ़ॉर्म से इंटेलिजेंस सॉल्यूशन पर काम करता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों ने ऐज्योर एआई पर आधारित ऐप का लाइव डेमो भी दिखाया। इसमें विद्यार्थियों को एआई की प्रक्रियाओं के बारे में सिखाया गया। माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपर्ट ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में काम आने वाले सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के बारे में भी बताया साथ ही विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कौन-कौन से स्किल्स करियर बनाने के लिए आवश्यक हैं। एप्लाइड एआई और जेनरेटिव एआई के वास्तविक जीवन में उपयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी की चेयरपर्सन प्रोफ़ेसर ऊषा बत्रा ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वाकांक्षी है। माइक्रोसॉफ़्ट डिजिटल दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है और विद्यार्थियों ने इंडिया माइक्रोसॉफ्ट के इंडिया हेड क्वार्टर का विज़िट कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। यह उन्हें करियर बनाने में काफ़ी मददगार साबित होगा। स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफ़ेसर आशीष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के विषेशज्ञों से तकनीकी बारीकियां सीखने से विद्यार्थियों को आने वाले समय में ज़रूर लाभ होगा। इस अवसर पर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन के उप निदेशक अमिष अमेया, डॉ. मोनिका जांगड़ा और माधुरी भी उपस्थित रही।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया हेडक्वार्टर में विशेषज्ञों के साथ उपस्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अधिकारी और विद्यार्थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel