स्व. बहादुर लाल राठौर स्मृति दो दिवसीय डे नाइट बॉलीबाल प्रतियोगिता प्रारंभ

जांजगीर चाम्पा। सिटी क्लब मैदान पर आज से स्व. बहादुर लाल राठौर की स्मृति पर दो दिवसीय डे नाइट बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस प्रतियोगिता में अंचल की 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमे स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के साथ नवोदित खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। उद्धघाटन अवसर पर नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, कांग्रेस नेत्री शशिकांता राठौर, सभापति रामविलास राठौर, पार्षद विवेक सिसोदिया, गोपाल राठौर, जयनंदन सिंह, टीसीएल महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी आर जी राठौर, नवीन राठौर, लखेश्वर राठौर मौजूद रहे। उद्घाटन मैच में संस्कार जांजगीर ने धुरकोट की टीम को एकतरफा मात देकर जीत हासिल किया।

गौरतलब है कि लगभग 25 वर्ष पहले सिटी क्लब में बॉलीबाल प्रतियोगिता नियमित रूप से आयोजित की जाती थी जिसे इस वर्ष से दोबारा प्रारम्भ किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि एक समय बेहतरीन बॉलीबाल खिलाड़ी जांजगीर और जिले के पहचान थे जिसकी शुरुआत सिटी क्लब के मैदान से हुई थी अब एक बार फिर से इस प्रतियोगिता को जिला स्तर पर प्रारम्भ किया गया है। जिसे आने वाले सालों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का प्रयाश किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये सहीत अन्य आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आशीष राठौर, अनुराग शुक्ला, मिंटू शर्मा, दादू राठौर, प्रदीप राठौर, प्रिंस शर्मा, अंशु माली, गोलू राठौर, भीम श्रीवास, समीर राठौर, विश्वास राठौर, वासु राठौर, विक्कू राठौर, दिल्हरण कश्यप, बालकृष्ण यादव, आकाश, मनोज, गौतम, दुर्गेश, शंकर, आसू, दुग्गा, यश, राजेन्द्र सहित सिटी क्लब के सदस्य जुटे हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठठिया कन्नौज पुलिस ने तीन लोगों का किया चालान

Thu Dec 31 , 2020
कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में अपराध करने की परिकल्पना रखने वाले विजय बहादुर पुत्र खेमा राजपूत उम्र 55 वर्ष विनोद पुत्र शिवराम राजपूत उम्र 38 वर्ष जगत सिंह पुत्र शिवराम राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बीरपुर थाना ठठिया कन्नौज को पुलिस द्वारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर माननीय […]

You May Like

advertisement