उपमंडल अधिकारी कोटकपूरा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ

चलो इसे आदत वनाएं अपना थैला लेकर जाएं

कोटकपूरा 14जून (वी वी न्यूज़)
आज शहर कोटकपुरा में
स्वच्छ भारत अभियान के तहत
उपमंडल प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत
एक सादा लेकिन बहुत प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम नव नियुक्ति उप मंडल अधिकारी
डॉ. निर्मल ओसेपचन ने स्वयं किया।
इस मौके पर उनके साथ
कोटकपुर नगर परिषद से
हरगोबिंद सिंह (जे ई), सैनैटरी निरीक्षक दीपक कुमार, तेजिंदर कौर (सीएफ), प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् व पंजाब जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष उदय रंदेव , सचिन कुमार हरियावल पंजाब के अध्यक्ष, श्री राम शरणम् आश्रम से रेशमा रानी
पंजाब सरकार की
एजेंसी पीएमआईडीएस के तहत काम करने वाले सफाईकर्मी भी मौजूद रहे।
उप मंडल अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक आप जैसे शुभचिंतकों और आम जनता ने स्वयं इसमें भाग नहीं लिया.उन्होंने कहा कि मेरी कोटकपूरा में तैनाती एक सप्ताह पहले हुई है लेकिन ये देख कर मुझे बहुत खुशी है कि यहां के समाज सेवा संगठन, लोग बहुत अच्छे हैं और अच्छे कामों के लिए प्रयास कर रहे हैं। मैं जल्द ही सभी विभागों के साथ बैठक कर रहा हूं और हम आपको पूरा समर्थन देंगे।
आज पंजाब जागरण मंच के उदय रणदेव ने 5 किलो, पीएमआईडीएस द्वारा 5 किलो कागज के खाकी लिफाफे और हरियावल पंजाब द्वारा 200 बैग कपड़े वाले बांटे और सभी शहरवासियों से अपने घर पर ही फल ,सब्जियां, चाय की पत्ती को एक डिब्बे में या मटके में डाल कर शुद्ध खाद बनाने का आग्रह किया। गीले और सूखे कचरे को अलग करके अंदर रखें प्रत्येक घर की छत पर अपनी खुद की खाद बनाने की कोशिश करें और इसे अपने पौधों के लिए इस्तेमाल करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:लालकुआं के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज में लंबे समय से बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई

Wed Jul 14 , 2021
स्टाफ की कमी।लोकेशन- लालकुआं।रिपोर्टर- जफर अंसारी राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में स्टाफ की कमी पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों,।शासन-प्रशासन एवं संबंधित विभाग पर आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज राय ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय अध्यापकों का घेराव किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement