बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर से “स्वच्छता पखवाड़ा ” मनाया गया इस उपलक्ष्य में स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस थीम के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर मनाया

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर से “स्वच्छता पखवाड़ा ” मनाया गया इस उपलक्ष्य में स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस थीम के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर मनाया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली, 27 सितम्बर, 2023ः 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ पूर्वोत्तर रेलवे पर मनाया जा रहा है । इस उपलक्ष्य में इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग द्वारा आज बारहवें दिन ‘‘स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस‘‘ थीम के अन्तर्गत बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, रामनगर, काशाीपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, टनकपुर, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, फर्रुखाबाद एवं कन्नौज आदि सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रनिंग रुम्स, लाबियों में उपलब्ध जलापूर्ति एवं पार्क की साफ-सफाई की गई। रेल कर्मचारियों के बच्चों के मनोरंजन के लिए रेलवे कालोनियों में उपलब्ध कराये गये पार्कों का वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा गहन निरीक्षण किया गया तथा पार्कों की सूरत बदलने के लिए कारगर उपाय किये गये ताकि बच्चों को पार्कों में खेलने के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो। साथ ही आज दूसरे दिन भी रेलवे स्टेशनों पर पानी का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा नाप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक एवं कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर डा. मनोहर कुमार ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का गहन स्वच्छता निरीक्षण करते हुए जलापूर्ति श्रोतों एवं पार्को में स्वच्छता के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए संबंधित पर्यवेक्षकों एवं रेल कर्मचारियों को महत्वपूर्ण सुझाव देकर उपयुक्त कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ट्रेन सेट), सीबीगंज श्री एच.पी. गौतम ने हल्द्वानी एवं काठगोदाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर कालोनी एवं स्कूलों का गहन निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बराहे मेहरबानी जुलुस में डीजे लेकर न आएं रसूल ए करीम के नक्शे कदम पर चलते हुए अमन व भाईचारे का पैग़ाम दे

Thu Sep 28 , 2023
बराहे मेहरबानी जुलुस में डीजे लेकर न आएं रसूल ए करीम के नक्शे कदम पर चलते हुए अमन व भाईचारे का पैग़ाम दे दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अंजुमने अपना जुलुस ए मोहम्मदी के मंच तक आने का रास्ता समझ लें । बिहारकलां,डेलापी आदि जगहों की अंजुमने अपने निर्धारित रास्ते […]

You May Like

Breaking News

advertisement