अयोध्या :रूदौली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न

अयोध्या:—————–
रूदौली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न
अधिवक्ता ही इंक़लाब लाता है………प्रशान्त सिंह अटल
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)इन्द्रागांधी का मुकदमा मय फीस के वापस करने की हिम्मत पालकी वाला ने की थी जो एक वकील थे।नेल्सन मंडेला ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी वह भी वकील थे एक अधिवक्ता ही इंकलाब लाता है।वकील डरने वाली कौम नहीं है।यह बातें बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन रुदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सहअध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहीं।
उन्होंने कहा अधिवक्ता के पास कोई और व्यवसाय नहीं है वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी नहीं करता है।अधिवक्ता अपने मोअक़्क़ील की पैरवी ईमानदारी से करता है। अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सरल करने का कार्य किया है पहले ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट मांगा जाता था अब फोटोकापी स्व0 प्रमाणित से काम हो जाता है उन्होंने कहा जिन अधिवक्ताओं के पास सीओपी नहीं है उन्हें 1 मिनट में सीओपी दिलाऊंगा।पूर्व में 60 वर्ष की आयु पर अधिवक्ता की मृत्यु होती थी तो ₹5,00,000 मिलते थे अब आयु बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी गई है।उन्होंने बताया ₹70 करोड़ की धनराशि 1436 अधिवक्ताओं के खाते में दिया गया है।1010 अधिवक्ताओं को दुर्घटना बीमा के लाभ के अंतर्गत श्रद्धा 7 करोड़ 36 लाख 15,562 रु0 दिया गया है।अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा जब सरकारी नौकरी वालों को पेंशन नहीं मिल पा रही है तो अधिवक्ताओं को पेंशन कैसे मिल सकती है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ 75 लाख रुपए कोरोना काल में जिले के अधिवक्ताओं को दिया गया उसमें तहसीलें भी शामिल रही है।उन्होंने बार एसोसिएशन रूदौली से कहा चैंबर के लिए प्रस्ताव भेजिए मैं पूरा प्रयास करूंगा।
समारोह को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी,सर्वदमन पांडे,गयाशंकर कश्यप,शकील अहमद,साहब सरन वर्मा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।इससे पूर्व एलडर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अली हैदर ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनीराम,कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन,उपाध्यक्ष प्रथम उमेश कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव,उपाध्यक्ष द्वितीय नुरुल्लाह व राजेन्द्र कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री प्रकाशन अरविंद कुमार वर्मा,गवर्निंग काउंसिल सीनियर हरिश्चंद्र व रामप्रसाद,संतराम रावत व गवर्निंग काउंसिल जूनियर गुंजित कुमार,प्रदीप कुमार यादव प्रथम,विश्राम व प्रदीप कुमार यादव द्वितीय व हसीब उर रहमान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई समारोह की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव व संचालन अब्दुल हई खान एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां के पुत्र मोहम्मद अहमद उर्फ आरिश ज़ैदी,सपा प्रत्याशी आनंद सेन यादव के पुत्र अंकित यादव,डॉक्टर एबी सिंह,शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि तिवारी,जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री केके पटेल,सुहावल व मिल्कीपुर के पदाधिकारी,अल्हड़ गोंडवी,बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,अफसर रज़ा रिज़वी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,अम्बिका प्रसाद यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,अली हैदर,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि सहित तमाम अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:लायंस क्लब रुदौली ने सात दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

Fri Feb 18 , 2022
अयोध्या:————-लायंस क्लब रुदौली ने सात दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान चलायामनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याभेलसर(अयोध्या)विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रुदौली में गुरुवार को लायंस क्लब रुदौली द्वारा आयोजित सात दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीसरे दिन वॉक फ़ॉर वोट रैली निकाली गयी।जिसमें डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल की […]

You May Like

Breaking News

advertisement