बिहार:टीका लीजिए इनाम जीतिए अभियान के तहत पुरस्कार वितरण

टीका लीजिए इनाम जीतिए अभियान के तहत पुरस्कार वितरण

फारबिसगंज (अररिया)

कोरोना टीकाकरण में टीका लीजिए इनाम जीतिए अभियान के तहत सोमवार को केयर इंडिया वह बिहार सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 11 चयनित लोगों के बीच
कोरोना विशेष पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह,सीडीपीओ वसंती पासवान,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशुतोष कुमार,बीएचएम खतीब अंसारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया । चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार व केयर इंडिया की डॉली वर्मा ने बताया कि योजना के तहत 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच निर्धारित अवधि में दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों में से प्रखंडवार 11 लोगों को पुरस्कृत किया गया है । एक को बम्पर और अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है । एएनएम तथा चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि योजना का उद्देश्य निर्धारित अवधि में कोरोना टीका का दूसरा डोज लेने वाले चयनित लाभुकों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाना है । वैसे लोग जो किसी कारण अब तक दूसरा डोज नहीं ले पाए है । दूसरा डोज लेकर अपने जीवन को सुरक्षित कर सके । सीडीपीओ वसंती पासवान ने सभी को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर दूसरा डोज लेने की बात कही । इस मौके पर कोरोना विशेष पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह,सीडीपीओ वसंती पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार , सीडीपीओ वसंती पासवान , केयर इंडिया के प्रफुल कुमार दास,अब्दुल माजीद, ब्लॉक मैनेजर हिमांशु भारती, यूनिसेफ के राघवेंद्र कुमार मिश्रा,एलएस अभिलाषा कुमारी,एएनएम मंजू कुमारी,डाटा ऑपरेटर खबिल मसूद,अब्दुल वहाव, गार्ड अलतमस अंसारी, जानकी देवी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:खाद की किल्लत को लेकर सड़क जाम करना पड़ा महंगा,केस दर्ज

Tue Dec 14 , 2021
खाद की किल्लत को लेकर सड़क जाम करना पड़ा महंगा,केस दर्ज फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज परवाहा चौक पर खाद एवं उर्वरकों की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर फारबिसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे को जाम करना किसानों को महंगा पड़ा। फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने अपने बयान के आधार पर प्रदर्शनकारियों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement