ज़रूरतमंदों के साथ साथ बेज़ुबानों का भी रखें ख़्याल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जनसेवा टीम के सदस्यों ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए परिंदो के लिये दाना पानी का इंतेज़ाम किया और लोगों से अपील की के अपनी अपनी छतो पर पक्षियों के लिये छायादार जगह पर मिट्टी के बर्तन में दाना पानी की व्यवस्था ज़रूर बनाएँ,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि जनसेवा टीम समय समय पर समाजसेवा से जुड़े कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहती है ताकि भलाई के काम होते रहे,भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें पानी बहुत मुश्किल से सुलभ हो पाता है। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इन बेजुमान प्राणियों के लिए अपनी घर की छत पर मिट्ठी के बर्तन रखकर उनके लिये दाना पानी का इंतेज़ाम करें ताकि गर्मी में ये अपनी प्यास बुझा सकें,बेजुबान पक्षियों की सेवा करने में खुशी व संतुष्टि मिलती हैं,आज मुहिम के चलते सिविल लाइन स्थित नोमहला शरीफ़ परिसर में पक्षियों के लिये छायादार जगहों पर मिट्ठी के बर्तन रख दाना पानी की व्यवस्था बनाई गई सभी लोगों से अपील हैं कि अपनी छतो पर यह सेवाकार्य ज़रूर ज़रूर करें।इस मौके पर पम्मी खान वारसी,हाजी साकिब रज़ा खां, सूफी शाने अली कमाल मियाँ,मो.हसन,मोहम्मद ज़ाकिर,सलमान,अनीस,मोहम्मद ऐजाज़ आदि लोग शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर बहनोई द्वारा पचास हजार रुपये में बेचने की दी शिकायत

Sun Jun 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : थाना बहेड़ी क्षेत्र की रहने वाली परवीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में बताया है, कि दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा, जिला बरेली ने शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति मोमिन पुत्र आमीन निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना भोजीपुरा बरेली को पचास हजार रूपये […]

You May Like

Breaking News

advertisement