शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लें युवा : प्रो. सोमनाथ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने शहीदी दिवस के अवसर पर किए श्रद्धासुमन अर्पित।

कुरुक्षेत्र, 23 मार्च : शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में शहीदों ने जिस तरह से अपना बलिदान दिया, इस देश की आने वाली पीढियां उनकी शहादत को हमेशा याद रखेंगी। आज हमें भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व तमाम् शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ देशहित में कार्य करें। हमारे शहीद ही हम सबकी सच्ची विरासत हैं।
प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आज की पीढ़ी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे शहीदों को अपने जीवन का आदर्श बनाकर ही नए भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। शहीदों की शहादत के कारण ही आज देश के करोड़ों लोग खुली हवा में सांसे ले रहे हैं। आज हमें उनकी सोच व विचारों को आने वाली पीढियों तक पहुंचाने के लिए काम करने की जरूरत है, ताकि शहीदों व देश के गौरवशाली इतिहास को वे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें। भारत देश इन महान सपूतों का हमेशा ऋणी रहेगा ।
इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी, चीफ वार्डन महिला छात्रावास प्रो. नीलम ढांडा, डीन इंडिक स्टडीज प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. डीएस राणा, प्रो. सीसी त्रिपाठी, प्रो. परमेश कुमार, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, कुटा प्रधान डॉ. विवेक गौड, कुटा सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ चांद राम जिलोवा, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. हुकम सिंह, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, कुंटिया प्रधान नीलकंठ, राम कुमार गुर्जर, रूपेश खन्ना, अनिल लोहट, एक्सईन राजपाल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
शहीद भगत सिंह की पुण्य तिथि पर कुवि के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेण्ट वीरेंद्र पाल की अगुवाई में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर 10 हरियाणा बटालियन के अफ़सर और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एनसीसी ईकाई समय-समय पर देशहित के सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा वृद्धाश्रम में शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

Thu Mar 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 23 मार्च : प्रेरणा वृद्धाश्रम के परिसर में शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेरणा के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, अध्यक्षा रेणु खुंगर, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व […]

You May Like

advertisement