आज़मगढ़: उमस भरे मौसम में रखें त्वचा का खास ख्याल- रहें सतर्क – डॉ पूनम

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

उमस भरे मौसम में रखें त्वचा का खास ख्याल- रहें सतर्क – डॉ पूनम

नमी और उमस भरे मौसम में रोम छिद्र हो जाते हैं बंद

आजमगढ़, 26 अगस्त 2022
बारिश का मौसम आते ही लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन इस मौसम में त्वचा संबंधी कई बीमारियां दस्तक देती हैं| आज कल मौसम कभी बरसात तो कभी तेज धूप होने के कारण लोगों को अधिक फंगल संक्रमण की परेशानी होती है| बारिश के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है| इसलिए सतर्क रहें और इस मौसम में त्वचा का विशेष ख्याल रखें| यह कहना है मंडलीय जिला चिकित्सालय की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ पूनम कुमारी का|
डॉ पूनम ने बताया कि इसमें त्वचा में खुजली होना, तैलीय त्वचा होना, फंगल इंफेक्शन, पैर की उँगलियों में इंफेक्शन, मुंहासे और एक्जिमा बरसात में त्वचा संबंधी प्रमुख बीमारियां होती हैं| इस दरम्यान लगभग पंद्रह दिनों में 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया है|
उन्होंने बताया कि नमी और उमस भरे मौसम में रोम छिद्र बंद हो जाते हैं| जो त्वचा संबंधी कई बीमारियों को जन्म देते हैं| शरीर पर लाल रंग के गोलाकार चकते हैं,और इन जगहों पर खाज हो रही है यह फंगल संक्रमण है| यह संक्रमण तेजी से शरीर पर फैलता है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाता है |
फंगल संक्रमण से व्यक्ति की जीवनशैली में मुश्किलें उत्पन्न हो जाती हैं| संक्रमण होने पर मरीज को सावधानी बरतने चिकित्सकों की सलाह और तत्काल उपचार लेना चाहिए | फंगल संक्रमण का उपचार छह से आठ सप्ताह तक चलता है, लेकिन कई लोग बीच में ही उपचार छोड़ देते हैं, जिससे यह संक्रमण फिर से हो जाता है| इसलिए इसका पूरा इलाज कराना आवश्यक है।
जैसे -दाद गीले कपड़ों और पसीने के कारण समस्या भी हो रही है| इसमें पैरों में चकत्ते पड़ना, दर्द होना और एलर्जी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं| देर तक भीगे रहने से त्वचा पर लाल रंग के धब्बे पड़ने के साथ ही खुजली, फंगल इंफेक्शन, पैर की उंगलियों में इंफेक्शन, मुंहासे और एक्जिमा, खुजली, सूजन, आदि त्वचा संबंधी अनेक समस्या उत्पन होती हैं। त्वचा में पानी जैसा चिपचिपापन आने व त्वचा पर लाल रंग के धब्बे ज्यादा होना |
त्वचा का कैसे रखें ख्याल-
डॉ पूनम ने कहा कि इस मौसम में गर्मी और उमस से बचने के लिए सूती व कॉटन के ढीले कपड़े पहनें | कपड़े की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा, डिटोल के कुछ बूँद पानी में डाल कर साफ करें| हाथ, पैर की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए| गीले कपड़े को तुरंत बदल दें | बरसात में कपड़ों में धूप कम लगती है इसलिए जरूरी है कपड़ों की नमी सुखाकर ही प्रयोग करें | खुले हुए जूते पहनें, जूतों में पानी भरने के कारण फंगल संक्रमण बढ़ जाता है।
ऐसे करें बचाव –

  • बरसात के मौसम में दिन में दो बार स्नान करें |
  • एक-दूसरे के कपड़े, तौलिया या साबुन इस्तेमाल न करें |
  • तंग और भीगे हुए कपड़े न पहनें|
  • एक दूसरे की चप्पल न पहनें|
  • नमी वाले स्थानों में नंगे पांव न जाएं |
  • विशेषज्ञ की सलाह के बिना कोई भी दवा न लगाएं |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई में युवक को ट्रैक्टर ने रौदा मौके पर हुई मौत

Sat Aug 27 , 2022
हरदोई में युवक को ट्रैक्टर नेदौरा पर की मौत VV News वैशवारा नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई पिहानी (हरदोई ) पिहानी चपड़ तला मार्ग पर चुटिया तिराहे के पास सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रही युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी हादसे में […]

You May Like

advertisement