सांसद नवीन जिन्दल के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेलवे जल्द शुरू करेगा स्थगित हुआ दिल्ली कुरुक्षेत्र रूट।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।
दूरभाष – 94161 91877

महाप्रबंधक ने जारी किया आदेश पत्र।

कैथल/कुरुक्षेत्र, 29 अगस्त : सांसद नवीन जिन्दल के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेल विभाग ने दिल्ली कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने का पत्र जारी किया है। इस ट्रेन को दिल्ली में प्लेटफार्म नंबर दो पर चल रहे कार्य के चलते 11 अगस्त से 25 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधा हो रही थी। इसे देखते हुए सांसद नवीन जिन्दल की ओर से 27 अगस्त को रेल विभाग के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के नाम पत्र लिखकर इसे फिर से शुरू करने की जनता की मांग रखी थी। पत्र के माध्यम से ट्रेन स्थगित होने का हवाला देते हुए सांसद की ओर से कहा गया था कि जो ट्रेन स्थगित हुई है, वह सुबह कैथल से दिल्ली की तरफ जाती है तथा शाम को दिल्ली से कैथल के लिए वापस आती है। इससे कलायत और कैथल के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने काम की अवधि के दौरान ट्रेन को वैकल्पिक रास्ते शकूर बस्ती, दिल्ली सराय रोहिला, दिल्ली कैंट या दिल्ली सफदरजंग से संचालित करने का आग्रह भी रेलवे से किया था, जिसे स्वीकार करते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का पत्र जारी कर दिया है। सांसद नवीन जिंदल के कार्यालय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से रेलवे विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र तथा सांसद द्वारा 27 अगस्त को रेलवे महाप्रबंधक के नाम भेजा गया आग्रह पत्र सांझा किया है। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रेन का रूट स्थगित होने से कलायत कैथल क्षेत्र के लोगों को रेल द्वारा दिल्ली की तरफ जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर लोकसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा इस रूट की जल्द बहाली की मांग रखी गई थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय लोक अदालत तैयारीयो के दृश्यगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित

Fri Aug 30 , 2024
दिनांक 14 सितंबर 2024 कोलोक अदालत का होगा आयोजन । संत कबीर नगर 29 अगस्त2024 माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आगामी 14 सितंबर20 24 को आयोजितहोने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतकेक तैयारी केदृष्टिगतजनपद के समस्त प्रशासनिकअधिकारियों के साथ जनपदन्यालय सभागार मे बैठक आयोजित हुई ।बैठक की अध्यक्षता […]

You May Like

advertisement