कुमार कोचिंग इंस्टीट्यूट आजमगढ़ में “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन

आज कुमार कोचिंग इंस्टीट्यूट आजमगढ़ में “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता रामजन्म चौधरी ने की और संचालन सूर्यनिल मिश्रा ने किया । सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दीप प्रज्वल के बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।सभा को संबोधित करते हुए संस्था की प्रबंध निदेशक अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे नौनिहालों ने जो प्रयास किया उसका रिजल्ट हमारे सामने है । इस अवसर पर सीबीएसई क्लास 12th और क्लास 10th में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वालों में कक्षा 12 में 89 प्रतिशत प्राप्त करने वाली साफका फातिमा एवं कक्षा 10 में 94.2 प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभिनव यादव को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर के सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में कक्षा 12 के यशवर्धन सिंह राणा, अदिति सिंह, रिया यादव, काव्या उपाध्याय ,कीर्ति यादव ,एवं कक्षा 10 के दिव्यांशी,हर्ष प्रजापति, आदर्श मौर्य,निशी यादव, शिवांशी एवं यश सिंह थे। कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुज मौर्य और कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माधवी गुप्ता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के पी यादव ने कहा कि अगर आपकी निगाहों में आपका लक्ष्य निश्चित है और आप सार्थक प्रयास कर रहे हैं तो आपको आपके लक्ष्य प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। इस अवसर पर विजय यादव ने कहा कि आप सभी सम्मानित हुए अच्छी बात है लेकिन जो बच्चे सम्मानित नहीं हुए उन्हें इस निराश होने की जरूरत नहीं है आगे प्रयास करें ताकि वह भी अगली बार सम्मानित हो सकें। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए नूरुद्दीन अहमद ने कहा कि एक और एक दो भी हो सकते हैं और 11 भी हो सकते हैं । आप मेहनत करें ,सही दिशा में मेहनत करें उसके लिए यह संस्था सदैव आपके मार्गदर्शन के लिए तैयार रहती है ।अभिभावक श्री राम यादव ने कहा कि यह संस्था छात्र हित के लिए सदैव तत्पर रहती है । फाउंडेशन इंचार्ज फाउंडेशन इंचार्ज एस पी पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया ।रामजन्म चौधरी ने कहा कि
” निगाहों में हो जिनके तस्वीर- ए- मंजिल
न राहों के वह पेचो खम देखते हैं”।
नारी शक्ति संस्थान की सचिव डॉक्टर पूनम तिवारी ने छात्र-छात्राओं का आह्वाहन किया कि वह अपने लगन और परिश्रम के बल पर अपने मां-बाप का नाम रोशन करें । इसी के साथ-साथ संस्था का नाम भी रोशन होगा । संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉक्टर डी पी तिवारी ने कहा कि आज शिक्षा का अवमूल्यन हो रहा है शिक्षक ,अभिभावक और शिक्षार्थी तीनों मिलकर के काम करेंगे तो शिक्षा को एक नए आयाम तक ले जा सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। मानसिंह ने बताया यदि हमारा प्रयास सफल नहीं हो रहा है तो हमकहीं ना कहीं अपने प्रयासों में कोताही कर रहे हैं । इस अवसर पर एस पी पांडे ,केपी यादव ,एमके सिंह ,तारकेश्वर यादव ,मुकेश विश्वकर्मा, सुनील यादव यस के राय , सुधाकर प्रजापति , विद्योत्तमा सिंह, जियाउर रहमान, शाहिद रहमान ,शिव बचन राम मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: लचर आवागमन व्यवस्था की भेंट चढ़ा एक और नवजात, गर्भवती को स्ट्रेचर पर 11 किमी तक लाए,

Sun May 19 , 2024
वी वी न्यूज बागेश्वर : पहाड़ के लोगों की समस्याएं पहाड़ से भी बड़ी हैं। कपकोट के सोराग गांव के लिए सड़क तो बनी, लेकिन वाहन संचालन लायक नहीं है। इसी के चलते एक गर्भवती की जान पर बन आई। क्षेत्र के लोगों ने गर्भवती को करीब 11 किमी पैदल दूर […]

You May Like

advertisement