प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

प्रेरणा में नारी सम्मान समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं सुर संध्या का हुआ आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 11 मार्च : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रेरणा वृद्धाश्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरणा संस्था एवं फीनिक्स क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने बताया कि समाज निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रेरणा वृद्धाश्रम बड़े उत्साह से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रेरणा संस्था आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनती जा रही है जिसमें फीनिक्स क्लब जैसी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। डा. सिंगला ने बताया कि इस मौके पर पांच विख्यात कवियों ने महिलाओं के सम्मान में अपनी दी अपनी प्रस्तुति दी। सुर संध्या कार्यक्रम ने भी समय बांध दिया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता की डा. रमणकांता शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने शिरकत की। प्रणव दर्शन के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि भारत में आदिकाल से नारी शक्ति का सम्मान होता रहा है। इस कार्यक्रम में अतिथियों का सोनिका वधवा ने स्वागत किया तथा फिनिक्स के अध्यक्ष धीरज गुलाटी ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर फिनिक्स क्लब की ओर से सचिव दीपक चिब, कोषाध्यक्ष डा. नीरज झांब, विनिकस विंग की सचिव सोनिका वधवा, आशी जसूजा, ज्योति आहूजा, नैना अनेजा, डा. भूमिका झांब, लक्ष्मी अरोड़ा, समीना चिब, सविता अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, अमित अरोड़ा, रविनंदन आहूजा, डा. राजेश वधवा, रिंकू आहूजा सहित प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर, उषा सच्चर, डा. मधु मल्होत्रा, डा. स्वश्रित शर्मा, गौरव राजपाल, डा. हरबंस कौर, डा. बाबुराम, डा. विजय दास शर्मा, मधु शर्मा, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, सीता देवी, मलकीत कौर, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल , बी.श्रीवास्तव, सुशील कुमार गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।
इन कवियों ने दी अपनी प्रस्तुति।
डा. ममता सूद, राधा अग्रवाल, कविता रोहिल्ला, करनाल से डा. वनिता चोपड़ा ने रचनाएँ प्रस्तुत की। डा. मधु मल्होत्रा और डा. स्वश्रित शर्मा ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा। गौरव राजपाल की गिटार पर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
इन महिलाओं को किया गया सम्मानित।
उमा सुधा, डा. ममता सचदेवा एवं प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने डा. उपासना मेहता, बलविंदर कौर, सुमन बतरा, मधु मल्होत्रा, डा. स्वरित शर्मा, श्रुति, मोनिका सिंगला, सुषमा शर्मा, अनीता ढींगरा व नीरज आश्री को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए एवं उपस्थिति।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है : प्रो. एआर चौधरी

Mon Mar 11 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। केयू विधि विभाग में लॉ फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित। कुरुक्षेत्र, 11 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा लॉ फेस्ट के आयोजन अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण […]

You May Like

Breaking News

advertisement