दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे धौरहरा गांव के पास हत्या कर शव फेंके जाने की गुत्थी का टांडा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा

अतरौलिया आज़मगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे धौरहरा गांव के पास हत्या कर शव फेंके जाने की गुत्थी का टांडा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा

भतीजी व भाभी ने संपत्ति हड़पने के लिए कराई थी ग्रामीण की हत्या

दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे धौरहरा गांव के पास हत्या कर शव फेंके जाने की गुत्थी का टांडा पुलिस जनपद अम्बेडकर नगर ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ग्रामीण की हत्या में उसकी भतीजी व भाभी समेत कुल तीन लोग शामिल पाए गए। पुलिस के मुताबिक संपत्ति को हड़पने के लिए भाभी ने पुत्री व पति के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। टांडा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को तीनों आरोपियोें को पुलिस ने जेल भेज दिया।बीती 17 जनवरी को टांडा आजमगढ़ एनएच मार्ग के किनारे स्थित धौरहरा गांव के पास एक ग्रामीण का शव पाया गया था। टांडा कोतवाली पुलिस ने शव की पहचान दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेथरा निवासी सिब्ते हसन (55) के रूप में की। पुलिस ने मामले में धौरहरा के पूर्व ग्राम प्रधान भगवत प्रसाद वर्मा की तहरीर पर शव मिलने का मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। मंगलवार को एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने घटना का खुलासा किया।बताया कि सिब्तेहसन की हत्या में उसके ही परिवारी सदस्य शामिल हैं। सिब्तेहसन व सरदार खां दो भाई हैं। सिब्तेहसन की शादी नहीं हुई थी। उसकी संपत्ति हड़पने के लिए सरदार खां की पत्नी व सिब्तेहसन की भाभी शकीला बानो व उसकी पुत्री रेशमा खातून ने घटना की साजिश रची। इसमें रेशमा के पति सुनील कुमार मिश्र उर्फ मामा उर्फ सुहेल निवासी बभनहिया पूरब, थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर ने सहयोग किया।
एएसपी ने बताया कि सुनील इन दिनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर में रह रहा था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो घटना की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद रेशमा व शकीला को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने स्वीकार किया कि संपत्ति हड़पने के लिए सिब्तेहसन की हत्या की गई। टांडा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व चार पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा

Wed Jan 20 , 2021
अतरौलिया आज़मगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम ने 10 वर्ष […]

You May Like

advertisement