बिहार:राष्ट्र के चतुर माली होते हैं शिक्षक : डॉ विपिन कुमार सिंह

राष्ट्र के चतुर माली होते हैं शिक्षक : डॉ विपिन कुमार सिंह

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया),
रविवार को फारबिसगंज महाविद्यालय के सभा भवन में बीएड प्रभाग के प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती और महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने बीएड विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष सुमन सागर एवं रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन कसूला ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के समय बीएड प्रभाग के शिक्षक डॉ ललित कुमार झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बीएड के छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में भावमूलक गीत गाया। बीएड की छात्रा दिव्या और तुलिका के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि शिक्षक दिवस का आयोजन राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने डाO राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर केक काटा। खचाखच भरे सभागार में छात्रों को संबोधित करते हुए बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के चतुर माली होते हैं। राष्ट्ररूपी उपवन में छात्र ही पौधे होते हैं। जिन्हें सींचने का कार्य शिक्षक करते हैं और राष्ट्ररुपी उपवन हरे-भरे होते हैं। उन्होंने शिक्षा को ऐसी प्रक्रिया के रूप में बताया जिससे निरंतर सामाजिक परिवर्तन होते रहते हैं, इसलिए शिक्षक और छात्रों को निरंतर सचेत रहने की जरूरत है। मंच का सफल संचालन बीएड के छात्र नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित शिक्षक डॉ संजीव कुमार, संजय साहा, आरपी मौर्य, डॉ ललित कुमार झा, रश्मि कुमारी, राकेश रंजन ने भी छात्रों को संबोधित किया। समारोह का प्रधान बीएड प्रभाव के संगीत शिक्षक अनंत शंकर एवं दृश्य कला के शिक्षक रांजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में किया गया। समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ में शबेरा, विनीता, मन्टु, सुषमा,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया

Mon Sep 6 , 2021
जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर परडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के कॉलेज चौक स्थित जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति,महान दार्शनिक,शिक्षाविद,सर्वगुण संपन्न शिक्षक […]

You May Like

Breaking News

advertisement