शिक्षक सम्मान सह सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ आयोजित

शिक्षक सम्मान सह सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ आयोजित
अररिया
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा शिक्षक सम्मान सह सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में स्थानीय शिशु भारती छुआपट्टी फारबिसगंज के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी फारबिसगंज राजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कुणाल केडिया, शिशु भारती के प्रधानाचार्य शशिकांत दास, आईपका संस्थापक राशिद जुनैद, संस्थापक सदस्य महताब अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रुप से किया गया! अतिथियों का स्वागत प्रखंड संरक्षक सोनू कुमार शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष प्रसेनजीत ठाकुर एवं प्रखंड कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी के द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे प्रखंड सचिव अमित अवतार व उपाध्यक्ष सविता ठाकुर ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आज प्रथम शिक्षक सम्मान सह सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज प्रखंड के अलावे सुपौल जिला के बसंतपुर एवं वीरपुर प्रखंड के लगभग एक सौ कोचिंग संचालकों को माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। वही एसोसिएशन में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा उत्साहवर्धन किया गया साथ ही कार्यक्रम में शिक्षकों ने वाद यंत्र के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया! साथ ही छात्रा भूमि पूर्वे एवं क्रिस्टीना डे को बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का एक प्लेटफार्म पर होना बड़े ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने एसोसिएशन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन समय-समय पर शिक्षकों की काउंसलिंग कराने के साथ-साथ टीचिंग स्किल पर भी कार्य करें जिससे आने वाले समय में बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग मिलेगा साथ ही उन्होंने सर्वगुण संपन्न छात्र निर्माण की दिशा में शिक्षकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अगर एक शिक्षक अपने पूरे जीवन काल में एक आदर्श छात्र का भी निर्माण कर पाता है तो उससे बड़ी जीवन की उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकती। वहीं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव व शिशु भारती के निदेशक कुणाल केडिया ने कहा कि कोचिंग एसोसिएशन की नीव कोविड काल में रखी गई और कुछ ही सालों में जिस प्रकार कोचिंग संस्थानों और छात्रों के हित में एसोसिएशन लगातार कार्य कर रहा है यह प्रशंसनीय है। वही स्कूल एसोसिएशन का सानिध्य आईपका के संस्थापक राशिद जुनैद एवं एसोसिएशन के साथ सदैव बना रहता है और यह क्रम भविष्य में यथासंभव सदैव बना रहेगा। वही कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण जिला कोषाध्यक्ष अयूब खान एवं धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया प्रभारी मिकाइल अंसारी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सदस्यों मे पिंटू कुमार झा, अजय आनंद, हीरा हिमांशु, कृष्णा मेहरा, राजकुमार, निर्मल झा, शमशाद अंसारी, मेराज अंसारी, मंटू कुमार, काजल वर्मा, रमाकांत यादव,सूफी जावेद,मो० निजामुद्दीन, बबलू कुमार, अंजेश आनंद, अब्दुल मोबिन, विशाल दास, आकिब अंसारी, ज्योति सिंह, आशुतोष कुमार, अमृत गुप्ता,अनिल आनंद सहित अन्य थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीत कार्यक्रम के तहत पूर्णिया ज़िले में “मेडिकेशन इवेंट एंड मॉनिटर रिमाइंडर” (मर्म) बॉक्स का पायलट प्रोजेक्ट रहा कारगर

Mon Sep 12 , 2022
जीत कार्यक्रम के तहत पूर्णिया ज़िले में “मेडिकेशन इवेंट एंड मॉनिटर रिमाइंडर” (मर्म) बॉक्स का पायलट प्रोजेक्ट रहा कारगर: टीबी मुक्त भारत अभियान में आपसी सहयोग जरूरी: डॉ साबिरटीबी मरीज़ों को अलग-अलग रंग वाली बत्ती से मिलेगा सहयोग: राज्य प्रमुखज़िले के 135 मरीज़ों को दिया गया मर्म बॉक्स: अमृत सिद्धुजीत […]

You May Like

Breaking News

advertisement