सड़क दुर्घटना में शिक्षक मोहम्मद मकबूल अंसारी का इंतकाल,गम की लहर

सड़क दुर्घटना में शिक्षक मोहम्मद मकबूल अंसारी का इंतकाल,गम की लहर

पत्नि शिक्षिका रेहाना खातून गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में इलाज जारी

9 बजे सुबह में हाजीपुर शहर के जढुआ स्थित मामा भांजा के नजदीक कर्बला मैदान में होगा नमाज ए जनाजा

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार स्थित अंसारी मोहल्ला बाशिंदा हर दिल अजीज शिक्षक मोहम्मद मकबूल अंसारी(48 साल लगभग) दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा गए।वहीं इनकी पत्नि शिक्षिका रेहाना खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।दोनों जढुआ स्थित मीनापुर मोहल्ला से अपने घर से हर रोज मोटरसाईकिल से विद्यालय में ड्यूटी के लिए साथ-साथ आते थे।इसी मामूल के तहत आज भी दोनों साथ-साथ विद्यालय आ रहे थे कि हाजीपुर-जन्दाहा एन एच 322 पर चक सिकंदर बाजार में तेज रफ्तार हाइवा गाड़ी ने जबरदस्त ठोकर मार दी।दोनों वहीं पर गिर पड़े।स्थानीय लोगों ने दोनों को जल्दी अस्पताल भेजा।लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और अचानक मंजर बदल गया।साथ-साथ आने जाने वाले पति पत्नि को कुदरत ने एक ही झटके में अलग-अलग कर दिया।शिक्षक मकबूल अंसारी की मौत की खबर मिलते ही पूरे जिले में गम की लहर दौड़ गई।हर कोई खबर सुन कर स्तब्ध हो गया।शिक्षक तबका भी मर्माहत है।दिल को झकझोरने वाली घटना में सबका चहेता शिक्षक मोहम्मद मकबूल का जाना जिंदगी भर सताता रहेगा।शिक्षक मोहम्मद मकबूल अंसारी महनार प्रखंड के प्राथमिक उर्दू विद्यालय शेखपुरा करनौती में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।इसी सी आर सी में संकुल समन्वयक भी रहे थे।जबकि पत्नि रेहाना खातून जन्दाहा बाजार के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जन्दाहा में शिक्षिका के पद पर 2005 से कार्यरत है।सूत्र बताते हैं कि रेहाना खातून सरकारी फरमान व विद्यालय के सख्ती के कारण दोनों घर से ससमय विद्यालय पहुंचने कारण हर रोज मोटरसाईकिल से साथ-साथ आते थे।मोहम्मद मकबूल पहले अपनी पत्नि को उनके विद्यालय छोड़ने के बाद अपने विद्यालय जाते थे।आज भी दोनों घर से चलकर विद्यालय ही आ रहे थे मगर न जाने किसकी नजर लगी कि दोनों ने एक दूसरे का साथ आधे रास्ते में छोड़ दिया।इनके पीछे एक बेटा है जो अभी पढाई कर रहा है।जबकि एक बेटी है जिसकी वह शादी कर चुके थे।बीते कुछ वर्ष पहले अपना घर हाजीपुर के जढुआ मीनापुर में ही बना लिया था।जहां से आना जाना कर रहे थे।इनका नमाज ए जनाजा सोमवार 6 मार्च को सुबह 9 बजे जढुआ स्थित मामा भांजा के नजदीक कर्बला मैदान में होगा।लोगों से शिरकत व दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अश्वगंधा पौधा तनाव को कम करने में बेहद मददगार साबित होता है- डा आरएन भारती

Tue Mar 7 , 2023
अश्वगंधा पौधा तनाव को कम करने में बेहद मददगार साबित होता है,,,,,,,,,,,, डा आरएन भारतीअररियाप्रथम प्रयोग के तौर पर शनिवार को शिव पूरी मुहल्ले स्थित भारती सेवा सदन ट्रस्ट कार्यालय परिसर में अश्वगंधा का पौधा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा रोपण किया गया। इससे पूर्व ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement