रुड़की अपडेट: मालिश प्रकरण में अध्यापिका की बेतुकी सफाई,

रुड़की

स्टोरी मालिश प्रकरण में अध्यपिका की बेतुकी सफाई

छात्रों से मालिश कराने वाली टीचर ने अपनी सफाई देते हुए मीडिया को भी चौंका दिया। मालिशबाज टीचर का कहना है कि माइग्रेन का दर्द होने के कारण उन्होंने बच्चों से हल्की मालिश कराई थी, वो भी छुट्टी होने के बाद, अब इन अध्यापिका को कौन समझाए माइग्रेन का इलाज डॉक्टर करते है ना कि स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चें। दरअसल आपको बता दे कुछ दिन पहले मंगलौर कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, वीडियो में स्कूल की टीचर छात्राओं से मालिश कराते दिखाई दे रही थी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो खबरों की सुर्खियां बनी, जिसके बाद विभाग ने भी जांच शुरू करा दी। अब मालिशबाज टीचर ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है। टीचर का कहना है कि ये वीडियो उस समय की है जब स्कूल में एग्जाम खत्म हो चुके थे, बच्चों की छुट्टी के बाद टीचर स्टॉफ रूप में बैठे थे, और कुछ बच्चों के पैरेंट्स उन्हें लेने आने वाले थे। टीचर साहिबा ने बताया कि उनको काफी समय से गर्दन में माइग्रेन का दर्द होता है जिसका इलाज भी लगातार चल रहा है, उस दिन भी उन्हें माइग्रेन का दर्द होने लगा, टीचर का कहना है कि तभी ये बच्चें आए और कहने लगे कि हमने ब्यूटीपार्लर का कोर्स किया है हम आपकी मालिश कर देते है, लेकिन ये वीडियो किसने बनाई और इसे बाद में क्यों वायरल किया गया ये वो भी समझ नही पा रही है। अब सवाल ये उठता है कि माइग्रेन से पीड़ित एक टीचर की मालिश बच्चे इसलिए कर रहे है कि उनको दर्द हो रहा था, तो दूसरी पास बैठी टीचर की सर की मालिश छात्राएं क्यों कर रही है, टीचर की सफाई में झोल साफ नजर आता हसि साथ ही तर्कहीन भी है। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने बताया मामला मीडिया में जरिये संज्ञान में आया था, जिसकी जांच चल रही है। माइग्रेन के दर्द वाले सवाल पर उन्होंने कहा में डॉक्टर नही हु, जांच टीम इस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही कुछ कहना सम्भव होगा।

बाईट , अमित कोठियाल खण्ड शिक्षा अधिकारी

बाईट , मीनू सैनी मालिश कराने वाली अध्यपिका

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: वन दरोगा भर्ती ऑनलाइन 2021परीक्षा में धांधली की पुष्टि, एसटीएफ ने दर्ज कराया केस,

Sun Sep 4 , 2022
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश के क्रम में आज एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। उत्तराखंड एसटीएफ ने वन दारोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा मामले(Van Daroga Online 2021 Exam Case) में आज केस दर्ज करवाया […]

You May Like

Breaking News

advertisement