लालगंज आजमगढ़ , सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज आजमगढ़ पर शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया

लालगंज आजमगढ़ , सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी लालगंज आजमगढ़ पर शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों तथा विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह सुरेश शुक्ल जी थे। सुरेश शुक्ला ने कहा कि हम सर्वे भवंतु सुखिन: का भाव रखते हैं। हमारी संस्कृति हमें समभाव सिखाती है ।हमारे समाज में गुरु के प्रतिऔ अत्यंत आदर का भाव रहा है।जब भी देश पर संकट आया है हमारे देश के शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाज का मार्गदर्शन किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य तथा भारतीय शिक्षा समिति आजमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। गुरु की भूमिका एक गाइड एक निर्देशक तथा एक पथ पथ प्रदर्शक की होती है। आज का दिन शिक्षा कार्य में लगे हुए गुरुओं के प्रति समर्पित है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंशदार यादव ,संघ के जिला कार्यवाह राम बिहारी गिरि, संजय जायसवाल, यशवंत साहू, दिनेश गुप्ता, मनोज, अनिल राय, प्रेमशीला, उषा यादव, ममता विश्वकर्मा, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने तथा संचालन प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज आजमगढ़ जी०डी० मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर में आज शिक्षक दिवस मनाया

Mon Sep 5 , 2022
लालगंज आजमगढ़ जी०डी० मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक नरेंद्र तिवारी जी ने डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया एवं साथ ही सभी शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित किया! शिक्षक सुरेश त्रिपाठी ने कहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement