श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 06 सितम्बर : श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं और अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने तथा शिक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण संस्कृत अध्यापिका संगीता के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं और सातवीं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया एक्ट, जो सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित था। इस नाट्य प्रस्तुति में दिखाया गया कि किस प्रकार सावित्रीबाई फुले ने समाज की कुरीतियों और कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए महिलाओं को शिक्षित करने का साहसिक बीड़ा उठाया। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन अनु शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।