विद्यालय के समय में ही 3 से 4 बजे तक वी सी कराने का शिक्षकों ने की मांग

विद्यालय के समय में ही 3 से 4 बजे तक वी सी कराने का शिक्षकों ने की मांग

हाजीपुर(वैशाली)संत कबीर उच्च विद्यालय नीलकंठपुर सीआरसी अंतर्गत जिला कार्यक्रम पधाधिकारी नसीम आलम जी के द्वारा VC कार्यक्रम में संकुल के 9 विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग लिए श्री अजीत कुमार प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक संत कबीर उच्च विद्यालय नीलकंठपुर, राधाकांत झा प्रधानाध्यापक सह समन्वयक UMS डागरू डीह, राम एकबाल सिंह प्रधानाध्यापक UMS नीलकंठपुर, श्रीमती मंजु कुमारी UMS परमानंदपुर लाल,मोहम्मद रैन खुर्शिद आलम UMS फतहपुर मिल्की, रामनाथ राय GPS चकदारा, संजु सिन्हा GPS नरसिंहपुर बंगाही, अरुण कुमार अलबेला NPS डागरु पूर्वी टोला, अशर्फी दास UMS मकसूद पुर ताज के द्वारा कहा गया की दैनिक VC से संबंधित प्रतिवेदन विद्यालय वार पहले से सीआरसी स्तर पर ग्रुप के माध्यम से सुबह 9 से 9:30 बजे का प्रतिवेदन भेजा जाता है। उसी ग्रुप में संध्या का प्रतिवेदन भेजने हेतू विभाग को आदेशित करने हेतू आग्रह किया गया। साथ ही साथ VC का समय विधालय अवधि में ही समय 3 से 4 बजे करने का आग्रह किया गया। और वे वजह शिक्षकों को तरह तरह के प्रतिवेदन जो एक ही प्रकार का है जो सरकार द्वारा नामित निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा सप्ताह में तीन से चार दिन मंगाया जाता है। बीच बीच में वरीय पदाधिकारी महोदय के द्वारा वॉटशॉप से विधालय के तरह तरह के रिपोर्ट मांगे जाते है । जिस रिपोर्ट को तैयार करने में परेशान रहते हुए भी स समय विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहते है।विधालय व्यवस्था प्रबंधन जैसे साफ सफाई, चेतना सत्र, वर्ग संचालन, शौचालय की सफाई, पेय जल की व्यवस्था, पीटीएम बैठक, वीएसएस बैठक,प्रधानाध्यापक बैठक, शिक्षक बैठक, मीनामंच बैठक, बाल संसद बैठक, युथ क्लब, विज्ञान क्लब, स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोग शाला, खेल कूद, अन्य गति विधि जो बिहार सरकार के आदेशानुसार शराब बंदी, दहेज़ प्रथा, वाल विवाह, भ्रूण हत्या इन सारी गति विधियों को करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा शिक्षक दे रहे हैं। परन्तु शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित भी हो रहे है। अतः निवेदन है की शिक्षक शिक्षा हित में कार्य कराई जाय। VC बैठक में उपस्थित प्रधानाध्यापक की ओर से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय को बहुत बहुत आभार।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इदरीसिया दर्ज़ी समाज को सत्ता से उपेक्षित रखना निंदनीय : राजू वारसी

Sat Jul 29 , 2023
इदरीसिया दर्ज़ी समाज को सत्ता से उपेक्षित रखना निंदनीय : राजू वारसी हाजीपुर(वैशाली)इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इदरीसिया दर्जी समाज का बिहार में लगभग 30-40 लाख आबादी लालू-नीतीश को लगातार वोट दें रही है।बावजूद इसके इस समाज के एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement