राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलसाना के अध्यापकों ने निजी कोष से स्कूल में दिया प्रिंटर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

शाहबाद मारकंडा 3 जुलाई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलसाना में स्कूल स्टाफ ने अपने निजी कोष से दान दिया प्रिंटर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर एस एस आहूजा ने बताया कि स्कूल में पहले एक प्रिंटर था , जिसके खराब होने पर उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था । स्कूल को एक और प्रिंटर की जरूरत महसूस होती थी । इसी को देखते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इस बारे में विचार किया। आहूजा ने बताया कि सीमा छाबड़ा, जसमिंदर कौर, ऋषि पाल, सुखदेव सिंह, विकास, रमेश सैनी, देवेंद्र शर्मा , राकेश, परमजीत कौर, रेणु बाला, कविता, ऋषि पाल ने मिलकर अपने निजी कोष से विद्यालय को प्रिंटर भेंट किया ।आहूजा ने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापक सरकारी संस्था में कार्य करते हुए भी स्कूल को एक परिवार और अपने घर की तरह मानते है । सभी अपने घर की तरह ही स्कूल का ध्यान रखते है और जरूरत पड़ने पर अपने निजी कोष से ही स्कूल में कार्य करवाते रहते है। पहले भी कई बार अध्यापकों ने अपने निजी कोष से स्कूल में काम करवाए है । इस मौके पर डाo एस एस आहूजा, परमजीत, जसविंदर कौर, मनदीप, रेणु राव, सलिंदर, अरुण गुप्ता , रवीन, आशा , रूपिंदर कौर आदि उपस्थित रहे ।
प्रधानाचार्य को प्रिंटर भेंट करते स्कूल स्टाफ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री बनने पर खुश हैं पुष्कर सिंह धामी का परिवार, माँ और पत्नी ने कही ये बात

Sun Jul 4 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता देवी का कहना है उनके पति के मुख्यमंत्री  बनने से पूरा खटीमा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है. धामी की मां बिशना देवी अपने बेटे के मुख्यमंत्री बनने से  बेहद खुश हैं. उधम सिंह नगर जिले के नेपाल बॉर्डर से लगी खटीमा […]

You May Like

advertisement