*मदरसों के शिक्षकों को भी स्कूल के शिक्षकों की तरह ही सारी सरकारी सुविधा का लाभ मिले-हेड मौलवी

अररिया
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा एक सिसष्टम टीम एमडीओ अररिया के संगठन के बैनर तले मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया के परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारी बारिश के बावजूद जिले के हर प्रखंड से शिक्षकों ने बड़ी संख्या के साथ बैठक में भाग लिए। प्रतिभागियों के अध्यक्षता में मीटिंग का संचालन यतीम खाना के प्राचार्य/प्रधान मौलवी मौलाना शाहिद आदिल कासमी साहब ने की, जबकि बैठक के निजामत के कर्तव्यों को मुफ्ती अब्दुल सलाम मजाहिरी और मुफ्ती मुहम्मद रागीब कासमी ने संयुक्त रूप से संचालित किया।जबकि मौलाना सादिक अख्तर ने एवं अब्दुस सलाम मजाहिरी साहिब ने पवित्रता के दायरे में कलाम पाक और नात पाक के साथ मीटिंग को प्रारंभ किया। इस मौक़े पर मौलाना शाहीद आदिल कासमी ने अपने अध्यक्षीयता भाषण में मदरसा टीम एमडीओ संगठन की शुरुआत की, संगठन के प्रदर्शन और ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में बात की, और सभी शिक्षक सहमत हुए और एकता की अपील की। शिक्षकों से आग्रह किया गया कि मदरसे के लाभ और शिक्षकों के विशेषाधिकारों की बात मनवाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर व एकजुट होकर चलने के लिए अपील की। इसी तरह, मुफ्ती इनामअल बारी ने शिक्षकों को ईमानदारी से और लक्ष्य के दायरे में विश्वास बहाल करने के लिए काम करने की अपील की। मास्टर गुफरान साहब ने 15% प्राप्त हेतु जिला के सभी शिक्षको एवं टीम एमडीओ के जिम्मेदारो व सदस्य को धन्यवाद देते हुए उनकी निर्धारण पर सुचारू रूप से चर्चा की। सभी शिक्षकों से अपील किया गया कि पे फिक्सेशन का कार्य टीम एमडीओ अररिया के द्वारा किया जायेगा, कार्य निर्धारण के नाम पर अधिकारिक तौर पर नियमानुसार किया जायेगा, किसी भी प्रकार का फिक्सेशन के नाम पर रिश्वतखोरी व बिचौलिएगिरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। निर्धारण से संबंधित जानकारी एवं जिम्मेदारी के लिए मास्टर असद अनवर साहब मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया का नाम चुना गया है। प्रतिभागियों ने उक्त संगठन को चलाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एमडीए टीम के प्रखंड स्तर पर सचिव और अध्यक्ष कोषाध्यक्ष का प्रस्ताव रखा जाएगा प्रखंडवार चुनाव का स्वरूप क्या होगा, कार्यक्रम क्या होगा ? इंशाअल्लाह कुछ जानकारी और विशेषज्ञ शिक्षकों की संयुक्त और सर्वसम्मत राय से जल्द ही पूरा विवरण संकलित किया जाएगा, बाद में चयन से संबंधित सभी विवरण शिक्षकों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौक़े पर मौलाना मसूद, मौलाना सुफियान कासमी, मौलाना सादिक अख्तर, मास्टर मासूम, मास्टर शमशीर रजा, मास्टर शहाबुद्दीन और अन्य ने भी बैठक को संबोधित किया। मदरसा शिक्षकों को वेतनमान, चिकित्सा वेतन वृद्धि, आवास, पेंशन आदि मिले। सरकार को विशेषाधिकार और सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। अन्य शिक्षकों ने निमंत्रण पर प्रतिभागियों ने अपनी बात रखी। सभा के प्रतिभागियों ने कुछ प्रश्न भी पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। मास्टर असद अनवर ने जिले भर से आए सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया, भारी बारिश के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी से वे खुशी जाहिर किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी प्रखंडों में डोर टू डोर एसपी पाउडर का किया जाएगा छिड़काव

Fri Sep 2 , 2022
छिड़काव से पूर्व माइक्रोप्लान तैयार करें: जिलाधिकारीकालाजार मरीज़ों को श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में सरकार द्वारा दी जाती हैं राशि: डॉ आरपी मंडलछिड़काव के दौरान स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित: डीपीओ पूर्णिया, 02 सितंबर।कालाजार को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से द्वितीय चरण में  ज़िले में सघन छिड़काव अभियान चलाया […]

You May Like

advertisement