अध्यापक बच्चो को मारने-पीटने के बजाय सरलतम भाषा में पढ़ाने का करें प्रयास

• अध्यापक बच्चो को मारने-पीटने के बजाय सरलतम भाषा में पढ़ाने का करें प्रयास
Kannauj repotar
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रतिभावान बच्चों का करायें ऑनलाइन आवेदन
• खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत 10 खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को करें चिन्हित |

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि प्राथमिक विद्यालय के जिन बच्चो में प्रतिभा है कम से कम एक विद्यालय से 10 बच्चो के फार्म जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य करायें। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी निगरानी में प्रतिभावान बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश के लिये आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2023 है, जिसकी वेबसाइट www.navodaya.gov.in है।

श्री शुक्ल ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत 10 खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयो को चिन्हित करने की कार्यवाही यथाशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि चिन्हित होने की कार्यवाही पूर्ण के उपरान्त वहां पर उच्च अधिकारियों से विद्यालय का निरीक्षण करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने कहा है कि जिन विद्यालयों में अध्यापको द्वारा बच्चों को मारा-पीटा जाता है, उन अध्यापको के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कहा कि अध्यापक बच्चो को मारने-पीटने के बजाय अच्छे से समझाने का प्रयास करें। कहा कि विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में कोई भी पान / मसाला / गुटखा आदि की दुकाने नही लगी होनी चाहिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर के तहत जो भी कार्यवाही अपूर्ण है उन्हे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होने आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओ के आधार कार्ड बनाये जाने के संबंध में कहा कि जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड अभी नही बने है उनके आधार कार्ड बनवाये जाने की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने माध्यान्ह भोजन योजना, दिव्यांग बच्चो की समर्थ पोर्टल पर फीडिंग डी०बी०टी० ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राओ के यूनीफार्म फोटो अपलोड किये जाने पी०एम० श्री० योजना की प्रगति की विस्तृति जानकारी लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
श्री कौस्तुभ कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UKSSSC: भर्ती घोटाले में जमानत पर छूटे आरोपी बहाल,पुलिसकर्मी सहित सरकारी कर्मचारियों को मिली तैनाती,

Fri Jan 20 , 2023
सागर मलिक देहरादून: दरोगा भर्ती घपले में शामिल 20 दरोगाओं को पुलिस विभाग ने संदेह के आधार पर निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ अगस्त में यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार कई सरकारी कर्मचारी अब जेल से छूटने के बाद, बहाल भी हो गए हैं। इसमें दो पुलिस कर्मी भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement