Uncategorized

स्कूली बच्चों को मैदान तक लाने शिक्षक करेंगे प्रयास

स्कूली बच्चों को मैदान तक लाने शिक्षक करेंगे प्रयास

शौक्षणिक गतिविधि के अलावा सर्वांगीण विकास के लिए मिला प्रशिक्षण

कटनी / मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणिक गतिविधि के अलावा स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास शारीरिक क़ियाकलाप द्वारा किया गया। जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा अनुदेशक प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह, सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, एडीपीसी रमसा प्रभारी अभय जैन के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में दिया गया। मास्टर ट्रेनर शेखर पाठक, अमर सिंह लोधी और जबलपुर से आए सारिका सिंह व सुधीर अवधिया ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक शिक्षा के साथ खेलकूद विधाओं से बच्चों को जोड़ने प्रशिक्षित किया।

बच्चों के समग्र विकास पर फोकस

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार छात्र – छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार खेलकूद की गतिविधियों से अवगत कराकर गैजेट्स की लत से दूर कर शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व भवनात्मक विकास करना है। बच्चों को इसके लिए शिक्षक खेल मैदान तक प्रशिक्षित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को संबोधित कर कहा कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दी गई शिक्षा का उपयोग अपने – अपने विघालयो में क्रियन्वित करें जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके। जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा अनुदेशक प्रशिक्षिण का संचालन व्यायाम शिक्षक महेंद्र सिंह तेवरी ने किया। प्रशिक्षण में सभी 6 विकासखंडों से शिक्षा सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाला, शासकीय उत्कृष्ट विघालय प्राचार्य एम किडो,शैलबाला मैथ्यूज, पुष्पलता दुबे अर्चना तिवारी, अचृना मनोध्या, प्रमोद डहेलिया, मनोज शुक्ला, हिमांशु दास, राकेश विश्वकर्मा, रामकुमार पटेल, रामसहाय बर्मन, विमल त्रिपाठी, राकेश शर्मा, अजय सिंह, राजेश सराठे, अनिल पटेल, गोमती बेन, मनीषा बडगैया, दीपक श्रीवास्तव, व स्टाफ की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel