त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग हेतु तकनीकी दिशा-निर्देश जारी

आजमगढ़ 31 मार्च– मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग हेतु तकनीकी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में समस्त निर्वाचन अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, विकास खण्डों में तैनात समस्त कम्प्युटर आपरेटर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ कार्यालय में तैनात समस्त कम्प्युटर आपरेटर की एक प्रशिक्षण कार्यशाला नेहरू हाल, जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है।उन्होने बताया कि दिनांक 02 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक विकास खण्ड हरैया, अजमतगढ़, महराजगंज, बिलरियागंज, अतरौलिया, कोयलसा, अहिरौला, फूलपुर, पवई, मार्टीनगंज, ठेकमा के समस्त निर्वाचन अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, विकास खण्डों में तैनात समस्त कम्प्युटर आपरेटर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ कार्यालय में तैनात समस्त कम्प्युटर आपरेटर तथा द्वितीय पाली- अपरान्ह 1ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक विकास खण्ड पल्हनी, जहानागंज, सठियांव, रानी की सराय, तहबरपुर, मुहम्मदपुर मिर्जापुर, मेंहनगर, पल्हना, तरवां, लालगंज के समस्त निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्डों में तैनात समस्त कम्प्युटर आपरेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचनों में उम्मीदवारों को मतदान दिवस के पूर्व प्रचार के लिए तथा मतदान दिवस पर मतदान स्थलों पर भ्रमण के लिए वाहन की अनुमति जरूरी- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी।

Wed Mar 31 , 2021
आजमगढ़ 31 मार्च– अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एके सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सदस्य जिला पंचायत के जो नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 30 मार्च 2021 तक कार्यालय जिला पंचायत, आजमगढ़ से की गयी है, उन नामांकन पत्रों के साथ प्रपत्र-5, अनुलग्नक-01 एवं ट्रेजरी […]

You May Like

advertisement