भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में तीज महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में
तीज महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजमगढ़।भारत विकास परिषद् शाखा आजमगढ के तत्वावधान में प्रतिभा निकेतन स्कूल निकट एटलस टैक के परिसर में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारत माता, स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ पश्चात राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के साथ प्रारंभ हुआ। नन्हे बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित सदस्यों व अतिथि का स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष रमाकांत वर्मा जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ निशा यादव प्रधानाचार्य अग्रसेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रही। भारत विकास परिषद् का परिचय डां राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव जी द्वारा दिया गया। तीज की महत्ता एवं सनातन धर्म में इसकी पृष्ठभूमि तथा परम्परा पर महिला संयोजिका वेदांती वर्मा जी द्वारा प्रकाश डाला गया। रेखा अग्रवाल व छाया अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से लोकगीत(कजरी) व सपना बनर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, थाल प्रतियोगिता, तीज ग्रीन ब्यूटी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम आंचल यादव, द्वितीय श्रेया मोर्या, तृतीय स्नेहा गुप्ता ने स्थान प्राप्त किया।थाल प्रतियोगिता में प्रथम काजल पाण्डेय, द्वितीय पूजा निषाद व तृतीय अंशिका अग्रवाल ने प्राप्त किया। तीज ग्रीन ब्यूटी प्रतियोगिता प्रथम छाया अग्रवाल , द्वितीय आशा वर्मा, तृतीय डां अलका सिंह जी ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कोआर्डिनेटर जे.आर.विश्वकर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत वर्मा व संचालन सचिव बद्री गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल क्षेत्रीय सचिव संस्कार, ई.विरजा शंकर राय, प्रवीण सिंह, कल्पनाथ सिंह, डां दीपक साहा, डांअशोक श्रीवास्तव होम्यो, डां अशोक श्रीवास्तव फिजियो, डां माधुरी गुप्ता, बद्री गुप्त सचिव, संध्या वर्मा, पद्माकर गुप्ता, डां शशि श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, मालती विश्वकर्मा, विजेन्द्र श्रीवास्तव, सीताराम पाण्डे, एलिट शाखा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, गिरिराज सिंघल, वीरांगना शाखा सचिव डॉ अल्का सिंह, आदर्श शाखा अध्यक्ष छाया अग्रवाल, आशा वर्मा, किरन अग्रवाल व शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, बंगाल के दो तस्कर गिरफतार

Wed Sep 22 , 2021
वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, बंगाल के दो तस्कर गिरफतार। पूर्णिया संवाददाता पूर्णिया पुलिस ने नशा और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग और छापेमारी अभियान के तहत मंगलवार को बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दालकोला चेकपोस्ट पर एक पीकप वैन से 837 लीटर […]

You May Like

advertisement