तीज क्वीन बनी कंचन रस्तोगी नृत्य, संगीत, गीतों से समां बंधा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सामाजिक संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में शब्दांगन सभागार, बिहारीपुर खत्रियान पर तीज पर्व का आयोजन नृत्य, संगीत और गीतों की प्रस्तुति से आनंदमयी वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।आज के आयोजन में परिधान, क्विज और आकर्षक प्रस्तुति की प्रतियोगिता में कंचन रस्तोगी ने तीज क्वीन का खिताब जीता। अलका त्रिवेदी, नीरू रस्तोगी, वैष्णों पचौरी और लवली गुलाटी ने कंचन रस्तोगी को मुकुट, मोतियों की माला, पटका और राधाकृष्ण की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। अपने सम्मान पर कंचन रस्तोगी ने शब्दांगन संस्था और सहेलियों का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद गीत, संगीत, नृत्य और भजनों की प्रस्तुति हुई, जिससे वातावरण तीजमय हो गया।आज के भव्य आयोजन में मीनू टंडन, रजनी वार्ष्णेय, कमला पाठक, नीरू रस्तोगी, अलका त्रिवेदी, वैष्णों पचौरी, लवली गुलाटी, किरन रस्तोगी, शिवांशी पचौरी, बीना सक्सेना, शीतल सक्सेना, खुश्बू रावत, कौशल रस्तोगी, केशव रस्तोगी, पावनी रस्तोगी, भव्या टंडन, कलावती आदि बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी, शौर्य पचौरी, जतिन रावत, शौर्य रस्तोगी, वंश कक्कड़, अभिषेक का रहा।