किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम

अतरौलियाआजमगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम
अतरौलिया ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं मिलान फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से अतरौलिया ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायतों में किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत 512 किशोरियों के 25 ग्रुप बनाये गए है, संस्थान कार्यकर्ताओं के द्वारा इनके साथ नियमित बैठकों के माध्यम शिक्षा का अधिकार, लक्ष्य और आकांक्षा,बचत का महत्व, हमारे मौलिक अधिकार ,लिगं आधारित भेदभाव, भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य ,माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ सफाई पर समझ बाई जाती है, कम्युनिटी इंटरवेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदन पट्टी मे प्रगति किशोरी समुह की किशोरियों के द्वारा सोशल एक्शन प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौलिया के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने भाग लिया जिनके माध्यम से किशोरियों की स्वास्थ्य जांच एवं टी.टी.का टीका लगाया गया,और समुदाय की अन्य महिलाओं एवं पुरुषों को जरुरी दवा दी गयी।अपने उद्बोधन मे बी.पी.एम.के द्वारा माहवारी पर जो समाज मे तरह तरह की बाते होती हैं, माहवारी के समय मे क्या करना चाहिए, और सरकार से मिलने वाली सेवाओं पर बिस्तार पूर्वक जानकारी दी ,संस्थान के द्वारा दिवार लेखन, रैली, नाटक एंव भाषण के द्वारा किशोरियों को माहवारी एवं व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता पर जागरूक किया गया, सहयोगी कलावती के द्वारा माहवारी प्रक्रिया के बारे मे बताया गया कि माहवारी प्राकृतिक देन है ,जो प्रकृति के द्वारा बनाया गया है यह हर लड़की को 12 साल से 16 साल के बीच मे आना अनिवार्य है यदि 16 साल तक माहवारी नहीं आती है तो हम लोगों को महिला डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए, इसी प्रकार से बन्दना ने माहवारी के दौरान प्रयोग में लिए जाने वाले पैड या कपड़े के उचित निस्तारण के लिए बताया गया कि माहवारी के दौरान हम जो भी कपड़ा या पैड इस्तेमाल करते हैं उसे जमीन में गड्ढा खोद करके दबा देना चाहिए या जला देना चाहिए और यदि कपडे को प्रयोग में लेते है तो उसे साबुन से धो करके कडी धूप मे सुखाने के पश्चात ही प्रयोग में ले अन्जली गुप्ता के द्वारा बताया गया कि समाज में माहवारी को लेकर जो भी अंधविश्वास हैं उस पर ध्यान नही देना चाहिए, उन दिनों में हम लोगों को मंदिर जाना चाहिए अचार छूना चाहिए ,व्यायाम करना चाहिए ,खाना बनाना चाहिए, आदि वह हर काम करना चाहिए जो हम सामान्य दिनों में करते है, हमारे समाज मे जो गलत भ्रांतियां है वह सब समाज के द्वारा बनाया गया है जो गलत है हमारे जीवन के लिए माहवारी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है माहवारी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं। ए.एन.एम लक्ष्मी के द्वारा बताया गया कि माहवारी के दिनों में हमें साफ-सफाई के साथ रहना चाहिए अपने सरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वच्छता पर विषय ध्यान देना चाहिए और जो हम पैड, क.पड़ा प्रयोग में लेते हैं साफ होना चाहिए बैठक के दौरान राजेश्वरी आशा, आंगनबाडी, ने भी माहवारी को ऊपर अपने विचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के बरिष्ठ कार्यकर्ता अनिलकुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कुल 110 महिला एवं किशोरियों ने प्रतिभाग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-कुंभ-2021, हरिद्वार कुंभ मेला के अवशेष कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण किया जाए,सफाई व्यवस्था पर दे विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री

Sat Jan 16 , 2021
उत्तराखंड:-कुंभ-2021,हरिद्वार कुंभ मेला के अवशेष कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण किया जाए,सफाई व्यवस्था पर दे विशेष ध्यान: मुख्यमंत्रीप्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में कुंभ मेला की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाय। सफाई व्यवस्था […]

You May Like

advertisement