ताडका की हुंकार से मचा तहलका, राक्षसों ने मचाया उत्पात

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
छाया – वीना गर्ग।

कुरुक्षेत्र,6 अक्टूबर : श्री स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर मार्ग स्थित नेताजी सुभाष पार्क में मंगलवार रात्रि जय श्री शारदा रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा श्रवण लीला,राम जन्म,राक्षसों की खरमस्तियां,ताड़का दरबार एवं ताडका वध के दृश्य दिखाए गए। रामलीला के मंच पर महाराक्षसी ताडका का दरबार बहुत ही खूबसूरती एवं भयानक दोनों रूप में सजीव किया गया, जिसे देख कर दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। कलाकारों के इस प्रयोग को हर किसी ने सराहा। इस अवसर पर प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेणु खुग्गर ने बतौर मुख्यातिथि और समाजसेवी इंद्रेश गोयल ने मां शारदा की आरती में भाग लिया। रामलीला के सभी कलाकारों व सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधान सतीश शर्मा ने दर्शकों से आहवान किया कि वे परिवार एवं मित्रजनों सहित रामलीला के दर्शन करें। रामलीला के मंच पर ताडक वन में राक्षसों का आंतक दिखाया जाता है, जिसमें ताडका राक्षसी मारीच व सुबाहु के साथ यज्ञ कर रहे महर्षि विश्वामित्र व अन्य मुनियों को सताते हैं। राक्षसों से तंग आकर यज्ञ की रक्षा के लिए विश्वामित्र अयोध्या जाकर राजा दशरथ से राजकुमार राम और लक्ष्मण को अपने साथ लाते हैं। यज्ञ की रक्षा करते हुए राम-लक्ष्मण द्वारा ताडका और सुबाहु मारे जाते हैं।अर्थव ने श्रवण कुमार, सुमित गर्ग ने राम, शिव कुमार ने लक्ष्मण, मुकेश सिसोदिया ने दशरथ, संजीव कौशिक ने विश्वामित्र, पिताम्बर ने वशिष्ठ, पूर्ण चंद मटकू,राहुल और राकेश कुमार ने राक्षस,प्रिंस ने ताडका का सौम्य रुप,गुरमीत खालसा ने ताडका का राक्षसी रुप,अमन ने मारीच, माईचंद काला ने सुबाहु, श्रीनिवास गोयल ने राहगीर का रोल किया वहीं, लव कुमार, गोपाल, सुरेंद्र सैनी, राकेश कश्यप आदि कलाकार राक्षसी सेना में शामिल रहे। इस मौके पर उपप्रधान सोहन लाल काकयान, महाप्रबंधक संजीव शर्मा पांडे, सुधीर चुघ, महासचिव नरेश चौधरी, सचिव यशपाल सैनी, सह सचिव अजय ठाकुर, निदेशक दर्शन लाल सैनी, भूषण कुमार गुप्ता, करनैल सिंह, बालकृष्ण रोहिला, सह निदेशक संजीव कौशिक, प्रेस सचिव पदम धीमान,सोमनाथ सैनी, गौरव सैनी व विनोद सहगल मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:समाजसेवी बने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में नगर पंचायत जैसी सुविधा देने का कर रहे हैं कार्य

Wed Oct 6 , 2021
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के बनकट जगदीश गांव के नवनिर्वाचित प्रधान जगदम्बा प्रसाद का सपना है कि गांव को आदर्श गांव बनाना ग्राम पंचायत में नगर पंचायत जैसे सुविधा मुहैया करा के गांव का सर्वांगीण विकास करना है बता दें कि जगदम्बा प्रसाद समाजसेवी है इनका सपना शुरू […]

You May Like

Breaking News

advertisement