उत्तराखंड:-जिला विकास प्रधिकरण के खिलाफ कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठे विधायक ठुकराल के प्रवक्ता को तहसील दार ने उठाया,

उत्तराखंड:-जिला विकास प्रधिकरण के खिलाफ कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठे विधायक ठुकराल के प्रवक्ता को तहसील दार ने उठाया,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

देहरादून। जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ कलक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठे विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा को प्रशासन ने उठा दिया। तहसीलदार ने कहा कि यह धरना स्थल नहीं है, धरने के लिए गांधी पार्क को निर्धारित किया गया है। वहां जाकर दीजीए। इस दौरान दोनों पक्ष में नोकझोंक भी हुई। हालांकि बाद में छाबड़ा गांधी पार्क में धरने पर जाकर बैठ गए।
डीडीए पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए छाबड़ा सोमवार को कलेक्ट्रेट में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचीं तहसीलदार अमृता शर्मा ने प्रतिमा के पास उन्‍हें धरना देने से मना किया तो छाबड़ा कलक्ट्रेट गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वहां भी तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर छाबड़ा को यह कहते हुए यहां धरना देने से मना कर दिया कि गांधी पार्क में धरना देने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है, आप वहां जाकर बैठिए। कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है।
इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई। प्रशासन की सख्ती के बाद छाबड़ा गांधी पार्क में धरना देने के लिए चले गए। छाबड़ा ने कहा कि डीडीए वसूली का अड्डा हो गया। नक्शा पास करने के बदले में सुविधा शुल्क मांगा जाता है। उन्होंने जिम्मेदार अशिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। 
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-कल होगी मंत्रिमंडल की बैठक, बजट समेत कई अहम मुदों पर हो सकता है फ़ैसला,

Mon Feb 1 , 2021
उत्तराखंड:-कल होगी मंत्रिमंडल की बैठक, बजट समेत कई अहम मुदों पर हो सकता है फ़ैसला,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दो फरवरी को सचिवालय में वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी। बैठक में राज्य के आगामी बजट और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले सत्र की तिथि समेत […]

You May Like

Breaking News

advertisement