बिहार:राजद विधान परिषद प्रत्याशी हाजी सुभान में भरा नामांकन पर्चा, तेजस्वी ने पहनाया विजय का माला

विधान परिषद चुनाव के सातवें दिन राजद विधान परिषद प्रत्याशी हाजी अब्दुल सुभान अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन में शामिल होने आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,राज्य सभा सांसद असफाक करीम अररिया पूर्व सांसद सरफराज आलम पूर्व सांसद लवली आनंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायती राज से निर्वाचित प्रतिनिधि संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया और विधानसभा चुनाव की धांधली का आरोप सरकार पर मरा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की थी अभी उनके पास मौका है ओर राजद प्रत्याशी को विजय माला पहनाकर ऊपरी सदन में भेजने का कार्य करें ताकि अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई जा सके ।साथ ही इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉक्टर असफाक करीम ने प्रतिनिधियों से राजद प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को कहा इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है उसे समाप्त करने के लिए राजद के हाथ को मजबूत करें प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए विधान परिषद प्रत्याशी हाजी अब्दुल सुभान ने कहा कि अगर हम एमएलसी बनकर ऊपरी सदन में जाते हैं तो वार्ड सदस्य का मानदेय ₹10000 प्रति माह और मुखिया का मानदेय ₹20000 प्रतिमा करने का कार्य करेंगे इसलिये धन बल से ऊपर उठकर वोट करने की मांग की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की 88वीं जयंती राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ पूर्णिया के तत्वावधान में मनाई

Tue Mar 15 , 2022
15मार्च 22मंगलवार अपराह्न तीन बजे , स्थानीय अम्बेडकर सेवा सदन के सभागार में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की 88वीं जयंती राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ पूर्णिया के तत्वावधान में मनाई गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मान्यवर प्रदीप पासवान ने की। सर्वप्रथम मान्यवर कांशीराम के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया पुनः […]

You May Like

Breaking News

advertisement