प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे दस दिवसीय नृत्य एवं गायन शिविर का हुआ समापन

प्रेरणा वृद्धाश्रम में चल रहे दस दिवसीय नृत्य एवं गायन शिविर का हुआ समापन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शिविर में युवाओं एवं बच्चों ने नृत्य एवं गायन का लिया प्रशिक्षण।

कुरुक्षेत्र, 21 जून : प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रेरणा संस्था एवं हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय नृत्य एवं गायन शिविर का एक भव्य समारोह के आयोजन के साथ समापन हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेरणा की वरिष्ठ सदस्या डा. हरबंस कौर मौजूद रही जबकि अध्यक्षता की मोना मल्होत्रा की।
शिविर के समापन अवसर पर प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि प्रेरणा संस्था बनाने का उद्देश्य ही समाज के उन वर्गों को शिक्षा देना है जो आर्थिक अभाव के कारण सभी सुविधाएं प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणा संस्था अनाथ, असहाय, विकलांग और समाज के निम्न वर्ग के लोगों की सहायता के लिए सदा तत्पर रहती है।
शिविर में प्रशिक्षण दे रही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुरभि काठपाल ने कहा कि प्रेरणा संस्था के प्रांगण में आकर कुछ सिखाना सचमुच गर्व और गौरव की बात है। क्योंकि यहां का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है।
डा. हरबंस कौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन प्रेरणा संस्था में हमेशा होते रहते हैं और प्रेरणा के सभी सदस्य सक्रिय रूप से इनमें भागीदारी निभाकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का परिचय देते हैं। समारोह के अंत में आशा सिंगला व डा. मधु मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद किया।
इस शिविर में करीब 110 बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। शिविर में विशेषकर लड़कियों की संख्या अधिक रही। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुरभि काठपाल एवं उसकी शिष्य गुंजन शर्मा व अन्य शिष्यों ने सभी बच्चों को नृत्य की सभी विधाओं में पारंगत किया। साथ बच्चों को गायन के टिप्स बताए गए। डा. मधु मल्होत्रा ने जो संगीत के क्षेत्र से करीब 40 वर्षों से जुड़ी हुई हैं, ने भी प्रशिक्षण शिविर में सहयोग किया।
समापन अवसर पर बच्चों एवं युवाओं ने अति मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बच्चे जब नृत्य कर रहे थे तो उन्हें देखकर सभी प्रसन्नता व आश्चर्य से देख रहे थे। सभी बच्चों ने एक से एक बढ़िया प्रस्तुतियां दी। शिविर में 4 ग्रुपों में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया और सभी ने समापन पर अपनी फाइनल प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को हरियाणा कला परिषद की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। प्रेरणा संस्था की ओर से बच्चों सराहना स्वरूप उपहार दिए गए। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर आशा सिंगला, संस्था एवं वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला, डा. विजय दत्त शर्मा सहित प्रेरणा वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्ग व सदस्य भी मौजूद रहे।
शिविर में भाग लेते हुए बच्चे एवं शिविर समापन के उपरांत बच्चों को उपहार देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, नागिरक सुरक्षा अनुभाग के आदेश के अनुपालन में आग से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान

Wed Jun 21 , 2023
अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, नागिरक सुरक्षा अनुभाग के आदेश के अनुपालन में आग से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट इज्जत नगर द्वाराआज दिनांक 20/6/2023 को डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार एवं स्टाफ ऑफिसर श्री हरीश भल्ला […]

You May Like

Breaking News

advertisement