JCPL टूर्नामेंट के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 जनवरी 2022 में


2022 की शुरुआत JCPL टूर्नामेंट के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 जनवरी 2022 में होना है यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत धाराशिव (खोखरा) में आयोजित होना है इस टूर्नामेंट का नाम है JCPL इसका फुल फॉर्म है जांजगींर-चांपा प्रीमियर लीग  इस टूर्नामेंट में जांजगीर-चांपा जिला के समस्त खिलाड़ी खेल सकते हैं और अन्य जिला का खिलाड़ी नहीं खेल सकते यह टूर्नामेंट सबसे अलग और सब से हट कर होगा। इस टूर्नामेंट में जिला की कोई भी खिलाड़ी खेल सकता है चाहे वह कोई भी गांव का हो या कोई भी शहर का कहो चाहे कोई भी उम्र का खिलाड़ी हो खेल सकता है बस उनका उम्र 16 साल से ऊपर होना चाहिए यह टूर्नामेंट इस प्रकार होगा।

यह टूर्नामेंट ट्रायल के माध्यम से होगा इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए ट्रायल दिलाना होगा ट्रायल में 4 से 5 ओवर खेलने को मिलेगा और बल्लेबाज बल्लेबाजी करेगा और बॉलर बॉलिंग करेगा और विकेटकीपर विकेट कीपिंग करेगा और इस टूर्नामेंट में वही बॉलर बॉलिंग कर सकता है जो हाथ घुमा कर बॉलिंग करें जर्क वाला नहीं चलेगा ट्रायल शुल्क ₹300 है और इसमें अलग से एंट्री नहीं लगेगा इसमें ट्रायल फीस ही इस टूर्नामेंट का एंट्री फीस होइस टूर्नामेंट का प्राइस इस प्रकार है प्रथम प्राइस 110000 एवं ट्रॉफी द्वितीय प्राइस 55000 एवं ट्रॉफी  है(1) मैन ऑफ द सीरीज ₹15000 एवं ट्रॉफी(2) बेस्ट ऑल अंडर ₹7000(3) बेस्ट फील्डर ₹3000(4)  सबसे तेज फिफ्टी ₹2000(5) प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में शील्ड दिया जाएगाइस टूर्नामेंट में कुल 64 टीम खेलेगा प्रत्येक टीम में 16 प्लेयर होंगे और इस 16 प्लेयर के लावा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं खेल सकता प्रत्येक टीम को इस 16 प्लेयर से ही अपना प्लेइंग 11 खिलाना होगा इसके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं खेल सकता और प्रत्येक टीम को तीन लीग मैच खेलना  है बाकी के राउंड का मैच नाक आउट मुकाबला होगा इस टूर्नामेंट में कुल 127 मैच खेला जाना है जोकि एक महीना तक लगातार हो इस टूर्नामेंट का ट्रायल 24 दिसंबर से होना है 1 दिन में दो से तीन विकासखंड का ट्रायल होगा इस टूर्नामेंट का ट्रायल का प्रक्रिया लगभग 7 से 8 दिन तक चलेगा ।
👉1. ध्यान देने योग्य बातें – ट्रायल खेलने के लिए 22 दिसंबर 2021 से पहले रजिस्ट्रेशन करे ले। ताकि ट्रायल खेलने के दिन खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
👉2. ट्रायल में खिलाड़ियों की अधिक संख्या होने पर प्राइस राशि को बढ़ाया जा सकता हैं।
👉3. शक्ति जिले के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट को खेल सकते हैं
👉 ध्यान दे ट्रायल इस प्रकार होगा
1. पहला ट्रायल 24/12/2021 जैजैपुर और शक्ति
2. दूसरा ट्रायल 25/12/2021 डभरा और मालखरौदा
3. तीसरा ट्रायल 26/12/2021 बम्हनीडिह और बलौदा
4. चौथा ट्रायल 27/12/2021 नवागढ़ और पामगढ़
5, 28/12/2021 जांजगीर और नवागढ़ के बचे हुए खिलाड़ी

और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मनोज कुमार बरेठ 6266816303,7440548753
अभिमन्यु कश्यप7987969003
जगदीश कुमार पटेल9340873614

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: नाम बदल कर की शादी,एक बच्चा के बाद घर से निकाला

Mon Dec 20 , 2021
आजमगढ़। जनपद की कंधरापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी जो शादी समारोह में वेटर का काम करती थी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि एक गेस्ट में शादी समारोह में काम करने के दौरान एक अरूण नामक लड़के से भेंट हुई जिसने उसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement