कस्टम मिलिंग नही करने वाले मिल की हुई जांच

जांजगीर-चांपा ,02 सितम्बर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के  निर्देशानुसार, आज खाद्य विभाग द्वारा  महाराजा ट्रेडिंग कंपनी अकलतरा एवं महाराजा मिनी राईस मिल, अकलतरा का खरीफ विणन वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में संग्रहित धान के उठाव के अनुरूप फोर्टिफाईड मिलिंग तथा मिलिंग क्षमता का पूर्ण उपयोग न कर कस्टम मिलिंग कार्य में उदासीनता बरतने पर जांच की गई।
खाद्य अधिकारी  श्री अमृत कुजूर ने बताया कि जांच के दौरान महाराजा ट्रेडिंग कंपनी अकलतरा के परिसर से 993 क्विंटल चांवल एवं 4632.80 क्विंटल धान की जप्ती एवं महाराजा मिनी राईस मिल, अकलतरा से 1289.50 क्विंटल चांवल की जप्ती छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् किया गया। उन्होने बताया कि क्षमता के अनुरूप शासकीय धान के कस्टम मिलिंग नही करने वाले मिलर्स के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगीं।
 विदित हो की जांजगीर-चांपा जिले में अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड हेतु 60 हजार मैट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग किया जाना शेष है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार सितम्बर 2021 तक अरवा एवं उसना फोर्टिफाईड धान की कस्टम मिलिग पूर्ण किया जाना है।
      जांच के दौरान श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहायक खाद्य अधिकारी, श्री विनय भूषण कुजूर सहायक खाद्य अधिकारी, श्री मनोज कुमार साहू एवं श्री हेमन्त कुमार ब्रह्मभट्ट, खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजीयन आज से प्रारंभ, पात्र हितग्राही 30 नवम्बर तक करा सकेंगे पंजीयन, आज़ जिले की ग्राम पंचायतों में पंजीयन के लिए लिए गए आवेदन

Thu Sep 2 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 2 सितंबर, 2021/  जांजगीर-चांपा जिले की  ग्राम पंचायतों में आज राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आवेदन लेने की कार्रवाई शुरू हो गई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना (वित्तीय वर्ष 2021-22) के संबंध में दिशा निर्देश के अनुसार […]

You May Like

advertisement