चर्चा का विषय रहा तेज़ापुर जिला पंचायत का चुनाव

चर्चा का विषय रहा तेज़ापुर जिला पंचायत का चुनाव
बुढ़नपुर आजमगढ बता दे की अतरौलिया ब्लॉक के तेजापुर से सपा प्रत्याशी शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजय हासिल किए, वही दूसरे नंबर की होड़ में चंद्रशेखर सिंह और चंद्रजीत तिवारी के बीच रही ।कभी चंद जीत तिवारी आगे तो कभी चंद्रशेखर सिंह आगे रहे,
लगभग एक जैसा नाम होने की वजह से लोगों में काफी असमंजस बना रहा ।
अंततः मतगणना समाप्त होने तक सपा के शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजई रहे तो वही दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह 4003 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे और तीसरे नंबर पर 3968 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी चंद्रजीत तिवारी रहे तो चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी देव नारायण मिश्रा 3828 वोट पाए।
अतरौलिया की राजनीति में महत्वपूर्ण राजनीतिक घराने से सम्बंध रखने वाले चंद्रशेखर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे और 4003 वोट पाकर तेजापुर जिला पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बने।
इनके चाचा जी 1980 में अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे, उसके बाद से परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं उतरा।
इस बार जिला पंचायत के चुनाव में चंद्रशेखर सिंह की जोरदार उपस्थिति हुई जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग चंद्रशेखर सिंह को भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जनता ने हमको पहली बार के चुनाव में जो सम्मान और स्नेह दिया है मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं और आगे भी गरीब ,दुखिया और मजदूर की लड़ाई लड़ता रहूंगा। क्षेत्र की जनता मेरी है और मैं क्षेत्र की जनता का बनकर हमेशा सेवा करता रहूंगा। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452 7179 09

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीस रमज़ान की शाम से एतकाफ शुरू

Tue May 4 , 2021
बीस रमज़ान की शाम से एतकाफ शुरू समधन । माहे रमजान में हर वर्ष एतिकाफ में क्यों बैठते हैं मुस्लमान मुफ्ती रिजवान शेख़ बताते हैं कि रमजान के महीने में आखिरी 10 दिनों में मस्जिदों में एतकाफ शुरू कर दिया जाता है। मर्द हजरात मस्जिद में 10 दिन रह कर […]

You May Like

advertisement