कन्नौज:विक्रय समिति कन्नौज के निर्विरोध ठाकुर हरिबक्स सिंह बने सभापति और रश्मि दुवेदी बनी उपसभापति

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । जनपद में कई दिनों से निरंतर चल रही सहकारी विभाग क्रय विक्रय समिति के चुनाव की प्रक्रिया आखिरकार पूर्ण हो गई । जिसमें हरिबक्स सिंह बने सभापति और रश्मि दुवेदी पत्नी शैलेंद्र दुवेदी जिला महामंत्री भाजपा कन्नौज बनी उपसभापति। ठाकुर हरबक्स सिंह सहकारी क्रय विक्रय समित के निर्विरोध सभापति चुने गए। आपका वर्चस्व समाजहित, राजनीति, और शिक्षकहित में पुराने समय और पूर्वजों से ही संघर्षमय रहा है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी कन्नौज में जिला महामंत्री के पद पर संघर्षरत हैं । शिक्षा के क्षेत्र में डी एन इंटर कॉलेज तिर्वा में प्रवक्ता पद से 2018 में सेवानिवृत्त हुए । और साथ ही माध्यमिक शिक्षक संघ कन्नौज में तीन बार जिलाअध्यक्ष के रूप में शिक्षकहित में कार्य किया । माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य के रूप में शिक्षा विभाग में एक ओजस्वी और मुखर वक्ता के रूप में पहचान स्थापित की। इन्होंने अपने कार्यकाल में बखूबी जिम्मेदारी, ईमानदारी, स्पष्टवादिता और मुखरवक्ता के रूप में जनपद कन्नौज की राजनीत में संघर्षों के बीच एक अलग पहचान स्थापित की । आज चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल करते हुए यह साबित कर दिया कि आपका नेतृत्व विरोधी ताकतों और छद्मवेशियों से कहीं ऊपर है । और इतिहास को रचने का काम किया गया है। साथ ही विभिन्न समितियों में 17 प्रतिनिधि मनोनिति करके भेजे गए । सभापति ,उपसभापति निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं और लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर , सपाइयों ने प्रदर्शन कर उठाई मांग , सौंपा ज्ञापन

Wed Nov 17 , 2021
रेलवे की अव्यवस्थाओं को लेकर , सपाइयों ने प्रदर्शन कर उठाई मांग , सौंपा ज्ञापन कन्नौज । जनपद के रेलवे स्टेशन पर सपा समर्थकों ने एकजुट होकर रेलवे की अव्यवस्थाओं पर प्रदर्शन कर आवाज उठाइ है । समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में रेलवे […]

You May Like

Breaking News

advertisement