अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर थानेसर 24 स्थानों पर होंगे योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम: मुकुल

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष- 94161-91877

सभी स्थानों के लिए नोडल अधिकारियों की लगाई डयूटी।
ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम।

कुरुक्षेत्र 18 जून :- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को कुरुक्षेत्र में 50 जगहों पर 2500 लोग एक साथ प्रोटोकॉल योगा करेंगे। इनमें से कुछ कार्यक्रम उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। इस योग दिवस को कोविड नियमों के अनुसार भव्य और परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा। इन कार्यक्र्रमों को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रमों अनुसार नोडल अधिकारियों की भी डयूटी लगा दी गई है। इस जिले में जिलास्तरीय कार्यक्रम पुरुषोतमपुरा बाग ब्रहमसरोपर में 21 जून को आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि योग दिवस के अवसर पर थानेसर ब्लाक में 24 स्थानों पर योग प्रोटोकॉल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी जगहों पर 50-50 लोग प्रोटोकॉल योगा कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद व विधायकगण को आमंत्रित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में प्रशासन, आयुष विभाग, खेल विभाग, नेहरु युवा केन्द्र, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, समाज सेवी संस्थाएं, एनजीओ, पंतजली योग पीठ के साथ-साथ अन्य संस्थाए मिलकर कार्य करेंगी और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई है। इसके साथ-साथ सभी कार्यक्रमों के लिए योगा इंस्ट्रक्टर की भी डयूटी लगा दी गई है। सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे।
थानेसर में किस-किस स्थान पर होगा योग प्रोटोकॉल कार्यक्रमों का आयोजन।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि थानेसर उपमंडल में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुरुषोतमपुरा बाग में सुबह 7 बजे से सुबह 7.45 मिनट तक आयोजन होगा। इसी प्रकार पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र, द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र, मल्टी पपर्स हॉल केयूके, स्पोर्टस ग्राउंड केयूके, आयुष कार्यालय कुरुक्षेत्र, बारना, ईशरगढ़, कनीपला, किरमच, सिरसला, जोगना खेड़ा, मिर्जापुर, राजकीय मॉडल सीनियर सैंकेडरी स्कूल कुरुक्षेत्र, सैक्टर-5, 7, ताऊ देवी लाल पार्क सैक्टर-2, ओपी जिंदल पार्क कुरुक्षेत्र, अग्रसैन सीनियर सैंकेडरी स्कूल सैक्टर:13, आर्य सीनियर सैंकेडरी स्कूल थानेसर, डीएवी सीनियर सैंकेडरी स्कूल सैक्टर-3, महाराणा प्रताप सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-7, राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र में योग प्रोटोकॉल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग बच्चों द्वारा ऑनलाइन योग कार्यक्रम में विशेष प्रदर्शन

Fri Jun 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष- 94161-91877 केंद्रीय विद्यालय का दिव्यांगों के नाम रहा ऑनलाइन योग सत्र। कुरुक्षेत्र, 18 जून :- केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार केंद्रीय विद्यालय मथाना में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन […]

You May Like

advertisement