ठठेरा कसेरा ताम्रकार वर्ग के लोगों का अपेक्षा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में किया गया है- शिवमोहन शिल्पकार

oppo_0

आजमगढ़ अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आजमगढ़ के जिला अधिकारी से मिलकर विश्वकर्मा वंश के लोगों के आर्थिक राजनीतिक सामाजिक उत्थान के लिए 12 सूत्री मांग -पत्र भारत गणराज्य कि महामहिम राष्ट्र राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल महोदया, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से संबोधन मांग- पत्र सौंपा गया उक्त मांग पत्र में प्रमुख मांग ठठेरा कसेरा ताम्रकार वर्ग के लोगों का अपेक्षा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में किया गया है यह वर्ग कामगार वर्ग है इन वर्गों द्वारा तामा और पीतल अल्युमिनियम आदि धातुओं का नवनिर्माण किया जाता है बच्चा जब कक्षा शिशु से पड़ता है तभी से ठ से ठठेरा होता है उसे किताब के दृश्य पर स्पष्ट रूप से लिखा रहता है कि ठ से ठठेरा बर्तन बनाने वाला जब यह वर्ग निर्माण करता है इस वर्ग का नाम छोड़ना निश्चित रूप से दुखदाई एवं उपेक्षा करने का कार्य किया गया है साथ ही साथ अतिपिछड़े वर्गों का अपेक्षा करना उचित न्यायहित नहीं है जैसे ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार, बढई, लोहार, सोनार, कुंभकार (प्रजापति) नई पथरकटट इत्यादि आदि जातियां विश्वकर्मा वंशावली में आती है इन वर्गों के साथ जो अन्य हमारे अति पिछड़ा वर्ग हैं उसे समाज में समानता की दृष्टि से देखना होगा और जो सदैव एनडीए सरकार को अपना वोट देने का काम किया हैं और आगे भी करते रहेंगे हमआशा उम्मीद करते हैं कि हम लोगों के मांग -पत्र पर सरकार जल्द ही हमारे हक अधिकारों को देने का काम करेगी ताकि हम लोगों को भी न्याय मिल सके अगर समय रहते हक नहीं मिला तो विश्वकर्मा वंश के लोगों द्वारा निश्चित रुप से जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी स्वयं सरकार और शासन प्रशासन की होगी! मांग पत्र सौप ते समय उपस्थित सर्वश्री:- महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा, शिव ठठेरा, अवधेश ठठेरा, राधेश्याम भारती, ओम प्रकाश ठठेरा, वासुदेव ठठेरा समेत आदि लोग उपस्थित रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा /केंद्रीय मंत्री समाजिक न्याय मंत्रालय को सौपा ज्ञापन

Sat Sep 14 , 2024
स्टेट हेड/ राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश.8889284934 रीवा। भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चमकेल द्वारा केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का माला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया स्वागत एवं मांग की गई की अनुसूचित जाति की सूची में सफाई वर्ग की 27 उप […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us