जगत गुरुदेव भगवत्पाद आधशंकराचार्य जी का 2531वां प्रकाश महोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया

जगत गुरुदेव भगवत्पाद आधशंकराचार्य जी का 2531वां प्रकाश महोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया।

फिरोजपुर 13 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

जयगुरुदेव जय जगन्नाथ
भगवत्पाद् आद्यशङ्कराचार्य जी का 2531वाँ प्राकट्य महोत्सव वैशाख शुक्ल पञ्चमी पीठपरिषद, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी संगठन की ओर से इसे पूरे देश में बड़े उत्साह से मनाया गया। इस उपलक्ष में स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने मुखारविंद से समाज के कल्याण हित उपदेश दिया। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा सनातन धर्म की पूर्ण स्थापना तथा वेदों का उत्थान करने के लिए जो योगदान दिया के बारे मे बताया। उन्होंने उनके द्वारा स्थापित चार पीठों के बारे में भी आए हुए भक्तों की जानकारी दी। गुरु शिष्य परंपरा के बारे में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा धर्म का मूल गीता और मंत्र ओम ही है। इसलिए तीनों वर्णों को जनेऊ जरूर धारण करना चाहिए । इस अवसर पर सालासर हनुमान जी मंदिर सूजी बाजार   एवं आदित्य वाहिनी पश्चिमी पंजाब के सह परभारी विनोद शर्मा ने आए हुए भक्तों को स्वागत किया। इस अवसर पर श्री विनोद अग्रवाल, नरेश गोयल, विशाल सिंगला, प्रेम नाथ शर्मा ,धर्मवीर शर्मा, रत्न सैनी, दीपक शर्मा , रमन शर्मा ,श्रीमती अलका गुप्ता, किरण गोयल ,शालिनी गुप्ता एवं सुनील शुक्ला आदि शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement