जांजगीर में हर्षौउल्लास व गरिमामय ढंग से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस, विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली



जांजगीर। जिला मुख्यालय में गणतंत्र की 71 वीं वर्षगांठ उमंग और हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सद्भावना, विविधता में एकता के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। डॉ महंत ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पूछा और साल-श्रीफल से उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर महंत के करकमलों से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका सम्मान किया गया ।


समारोह को संबोधित करते हुए डॉ महंत ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब का संकल्प होना चाहिए कि हमारे प्रयासों और योगदान से हमारा यह गणतंत्र मजबूत हो। पिछले वर्ष मार्च से लेकर अब तक विश्व और हमारा देश कोरोना महामारी कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित रहा। इस त्रासदी से प्रदेश और देश में अनेक लोगों ने पारिवारिक वेदना को सहा है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अब सुखद सूचना भी है कि हमारे देश और प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन आरंभ हो गया है। इस अभियान को सफल बनाने सहयोग प्रदान करें, धैर्य बनाए रखें ।

डॉ महंत ने कहा कि नई पीढ़ी को यह विशेष रूप से जानना चाहिए कि गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हम सब भारतीयों के लिए विशेष महत्व रखता है। 15 अगस्त 1947 को आजादी के उपरांत हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य था, अपने राष्ट्रीय संविधान का सृजन। देश के महान विचारकों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों ने संविधान सभा में विचार विमर्श के उपरांत हमारे संविधान की रचना की और 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ, तथा भारत पूर्ण गणतांत्रिक राष्ट्र बना। हमारा संविधान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों की प्रति छाया है। संविधान के नीति निर्देशक तत्वों से यह तथ्य प्रमाणित होता है कि हमारे भारतीय संविधान का आधार बापू के आदर्श और सिद्धांत ही हैं।

इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, श्री रामकुमार यादव, श्रीमती इंदु बंजारे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जगदंबा राव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोश्वामी, एसपी श्रीमती पारूल माथुर, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू सहित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम प्रधान पति की हत्या करने वाले 06 गिरफ्तार, (पिस्टल, तमंचा, कारतुस व अल्टो कार बरामद)

Tue Jan 26 , 2021
ग्राम प्रधान पति की हत्या करने वाले 06 गिरफ्तार, (पिस्टल, तमंचा, कारतुस व अल्टो कार बरामद) सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18.01.2021 को समय लगभग छः बजे शाम वादी अपने लड़के अमरीश के साथ अपने खेत पर पशुओं से फसल […]

You May Like

Breaking News

advertisement