72वें गणतंत्र दिवस: शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने, मण्डलायुक्त आजमगढ़ ने ली परेड की सलामी



72वें गणतंत्र दिवस: शान से लहराया तिरंगा, गूंजे देशभक्ति के तराने, मण्डलायुक्त आजमगढ़ ने ली परेड की सलामी
72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, आजमगढ़ के प्रांगण में दिनांक-26.01.2021 को भव्य परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्री विजय विश्वास पंथ व पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहे । अतिथि गण का स्वागत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आजमगढ़ श्री पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात,आजमगढ़ श्री सुधीर जायसवाल व अन्य अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया।परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व (प्रथमपरेड कमाण्डर) क्षेत्राधिकारी सगड़ी, आजमगढ़ श्री अजय कुमार यादव, द्वितीय परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी लाईन्स श्री राजेश कुमार व तृतीय परेड कमाण्डर श्री छविनाथ यादव एसआईएपी, रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा परेड स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीयों व जनमानस को कर्तव्यनिष्ठा व यातायात नियमों का शपथ दिलाया गया ।
इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउड मे जनपद के कुल 10 विभिन्न विद्यालयो व संस्थाओं के विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर को ज्योति निकेतन स्कूल को प्रथम स्थान, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल को द्वितीय स्थान, सर्वोदय पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
मुख्य अतिथि मण्डला आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को मुख्यालय स्तर से प्लेटिनम चिन्ह, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री राम प्रसाद को उत्कृष्ठ सेवा चिन्ह, (मु0आ0ना0पु0 शुभनाथ यादव, मु0आ0ना0पु0 संतोष कुमार सिंह, मु0आ0ना0पु0 छोटे लाल यादव) को सराहनीय सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध व अपाराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 73 अधिकारी व कर्मचारीगणों व विद्यालय के कुल 238 छात्र-छात्राओं व जनपद आजमगढ़ के कुल 19 सम्भ्रान्त व्यक्तियों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दें कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ में पुलिस बल की सहायता करने वाली सम्मानित जनता को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं?
स्वतंत्रता दिवस की बात तो समझ में आती है, क्योंकि इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था। पर सवाल यह है कि हर साल 26 जनवरी को ‘गणतंत्र दिवस’ क्यों मनाते हैं? दरअसल, इस दिन ही हमारे देश को अपना संविधान मिला था। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था। तब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में हमारे देश का एक संविधान लिखा गया था, जिसे लिखने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। इसे लिखने के लिए संविधान सभा के 308 सदस्यों ने कड़ी मेहनत की थी। संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी।
इस दिन कौन फहराता है तिरंगा झंडा?
जहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री देश का झंडा फहराते हैं, वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं। इसी तरह राज्यों में भी मुख्यमंत्री की बजाय राज्यपाल झंडा फहराते हैं। इस अवसर पर हर साल 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है। राष्ट्रगान शुरू होते ही पहली सलामी और फिर 52 सेकंड बाद आखिरी सलामी दी जाती है।
लिखित संविधान
सोचो, जिस संविधान को लिखने में दो साल से भी अधिक का समय लगा हो, वह कितना बड़ा होगा! और वास्तव में ऐसा है भी। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। आज भी भारतीय संविधान की हाथ से लिखी मूल प्रतियां संसद भवन के पुस्तकालय में सुरक्षित रखी हुई हैं। भारतीय संविधान में अलग-अलग देशों के संविधानों की कुछ अच्छी बातों को भी शामिल किया गया, जिसमें जरूरत के हिसाब से समय-समय पर संशोधन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना महराजगंज के देवारा कदीम स्वर्गीय इस दत्त स्मारक कालेज के समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव को किसान धरना प्रदर्शन टैक्टर रैली निकलने पर महराजगंज पुलिस गजानंद चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार

Wed Jan 27 , 2021
थाना महराजगंज के देवारा कदीम स्वर्गीय इस दत्त स्मारक कालेज के समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादवको किसान धरना प्रदर्शन टैक्टर रैली निकलने पर महराजगंज पुलिस गजानंद चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार संवाददाता राजकुमार जायसवाल बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के देवारा कदीम स्थिति स्वर्गीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement