बहुचर्चित तिहरे ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के अभियुक्त को फासी की सजा

बहुचर्चित तिहरे ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के अभियुक्त को फासी की सजा

आजमगढ़ | मुबारकपुर थाना क्षेत्र दिनांक 24/25.11.2019 को रात्रि में हुए तिहरे हत्याकांड जैसा संगीन अपराध थाना मुबारकपुर अन्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर भरौलिया में घटित हुआ जिसमें तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसमें 4 माह का बच्चा भी सम्मलित था जब की दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये थे उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण किया गया । विवेचना से FIR में नामित अभियुक्त इम्तेयाज नट की नामजदगी गलत पायी गयी तथा अनावरण सें घटना कारित करने वाला अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया विवेचना के क्रम में भौतिक साक्ष्य एवम् वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किये गये फ्रिगर प्रिन्ट मिलान एवम् DNA कराया गया जिससे फारेन्सिक रिपोर्ट से DNA एवम् फ्रिगर प्रिन्ट का मिलान हुआ। घटना एक सप्ताह में अनावरण करते हुए मात्र एक सप्ताह के अन्दर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित करते हुए चार्ज बनवाकर 12 दिवस के अन्दर अभियोन पक्ष के सभी गवाहो के गवाही न्यायालय में कराई गई फ्रिंगर प्रिन्ट एवम् DNA परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ निरन्तर पैरवी करते हुए परीक्षण परिणाम मगवाकर न्यायालय दाखिल कराया गया प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर द्वारा सघन पैरवी उपरोक्त मुकदमे में की गयी फलस्वरूप आज दिनांक – 26.03.2021 को अभियुक्त नजीरूद्दीन उर्फ (अउवा पउवा) पुत्र अब्दुल अजीजअंसारी निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को मा0 न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध ठहराते हुए फासी की सजा से दण्डित किया गया है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिनी आरटीआई मदरसों अध्यापिकाओ ने मंडलाआयुक्त ज्ञापन सौंपा

Fri Mar 26 , 2021
मिनी आरटीआई मदरसों अध्यापिकाओ ने मंडलाआयुक्त ज्ञापन सौंपा आजमगढ़| मिनी आईटीआई मदरसों को लेकर सोफिया बानो सहित लोगों ने मंडलायुक्त आयुक्त को दिया ज्ञापन उक्त प्रकरण में मदरसा मिनी आईटीआई का नया अनुभाग स्थापित किया गया जिसमें फल स्वरुप पैनल के सामने समस्याएं नियम कानून की दुश्वारियां आती रही जिले […]

You May Like

advertisement