प्रशासन द्वारा श्रावण मास (सावन) के प्रत्येक रविवार व सोमवार को समस्त तहसीलों में भण्डारे का किया जाएगा आयोजन

प्रशासन द्वारा श्रावण मास (सावन) के प्रत्येक रविवार व सोमवार को समस्त तहसीलों में भण्डारे का किया जाएगा आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कॉवड़ियों/श्रद्धालुओं को भोजन, स्वास्थ्य, विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने हेतु व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं।
इसी के अन्तर्गत शिव भक्तों/कॉवड़ियों/श्रद्धालुओं के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील में स्वागत द्वारों का निर्माण किया गया है तथा भण्डारों का भी आयोजन किया जा रहा है। यह भण्डारा श्रावण माह के प्रत्येक रविवार व सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
इसके अन्तर्गत तहसील आंवला के ग्राम पुठी सिरोही मोड़ बरेली-बदायूँ बार्डर पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व ग्राम निसोई में भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील नवाबगंज के ग्राम सिथरा में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील बहेड़ी के टोल प्लाजा ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील फरीदपुर में बुखारा मार्ग पर फरीदपुर में सदर की सीमा पर स्थित ग्राम दियोरनिया में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील मीरगंज में रामपुर-बरेली राजमार्ग पर जनपद रामपुर-बरेली की सीमा पर स्थित ग्राम लभारी में स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है व यही पर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। तहसील सदर में रामगंगा स्थित पुलिस चौकी के निकट स्वागत द्वार का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर भव्य पण्डाल लगाए गए हैं जहां कावड़ियों के बैठने, रुकने, पीने के पानी, खाना-पान व शौचालय व मोबाइल टॉयलेट आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है और इन स्थलों पर निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।