संतकबीरनगर :दिव्यांग पेंशन के प्रथम किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित

संत कबीर नगर दिनांक 31 अगस्त 2024 जिला दिव्याग जन सशक्तिकरण अधिकारी
रवीश चंद्र ने सूचित किया है कि जनपद के समस्त के दिव्यांगजन
जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त करते हैं
उनके वित्तीय वर्ष 20 24 -25
मे दिव्यांग पेंशन के प्रथम किस्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की जा चुकी है
उन्होंने बताया कि निदेशालय
दिव्यागजन सशक्तिकरण
विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ
के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष में द्वितीय किस्त की धनराशि आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से लाभार्थी के खाते में प्रेषित किया जाना है
इसका तात्पर्य है कि
लाभार्थी की एक चीज खाते में आधार लिंक / NPCi होगा पेंशन की धनराज भी इस खाते में अंतरित होगा ।
उक्त के दृश्यगत दिव्यागजन
सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद .के सभी दिव्यांगजनो
को सूचनार्थ अवगत कराया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में
दीदी किस्त की धनु राशि
प्रेषित किए जाने से पूर्व
अपने बैंक शाखा में जाकर
अपने खाते में आधार लिंक
NPCi कराये जिससे द्वितीय किस्त की धनराशि आपके खाते में प्राप्त हो सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतकबीरनगर :परीक्षा केंद्रों परनकल विहीन पारदर्शीएवं सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित होने संबंधी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Sun Sep 1 , 2024
डीएम ने पुलिस सीधी भर्ती 20 23 लिखित परीक्षा के दृष्टिगतजनपद के परीक्षा केंद्रों परनकल विहीन पारदर्शीएवं सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित होने संबंधी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण संत कबीर नगर 31 अगस्त 20 23 जिलाधिकारी महेंद्र सिंहतंवर द्वारा आज उत्तर प्रदेशपुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी […]

You May Like

Breaking News

advertisement