रुद्रपुर: शहर की सिंह कालौनी में रहने वाले लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब बिना बारिश के कालौनी वासी जर्जर सड़क तालाब में तब्दील

रुद्रपुर: शहर की सिंह कालौनी में रहने वाले लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब बिना बारिश के कालौनी वासी जर्जर सड़क तालाब में तब्दील हो गई। सिंह कालौनी की मुख्य सड़क थापर रोड की फिलहाल अव्यवस्था से तंग कालौनी वासी व आसपास के कालौनी निवासियों बिना बारिश तालाब का रूप धारण कर चुकी जर्जर व बदहाल,सड़क के निर्माण न होने पर जोर दार प्रदर्शन किया। साथ ही उनहोंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा। समाज सेवी विजय पारूथी,व कालौनी स्थित थापर प्रागढ। खुशी सोसायटी के रहने वाले सहित सीमावर्ती वयपारियो ने कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा को अवगत कराया कि रुद्रपुर नगर को भूरारानी, छतरपुर सहित पूरी ग्रामीण को जोड़ने वाली सड़क थापर रोड मुख्य मार्ग है । रोज मर्रा हजारों चौपहियावाहन व दोपहिया वाहन व स्कूल बसे इस मार्ग से आती जाती है। यह मुख्य मार्ग बहुत ही बदहाल व जर्जर हो चुका है। सिथति यह है कि पूरी सड़क बिना बारिश के तालाब में तब्दील हो गई। रोज मर्रा जल भराव के कारण अनेकों दुर्घटनाओं में दर्जनो लोग घायल हो चुके हैं। गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जलजानित रोगों से भी स्थानीय लोग पीड़ित हैं। मार्ग के जर्जर होने की वजह से टुक टुक पलटने का डर बना रहता है। बाजार जाने वली महिलाओं व बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को कठोर समस्याओं से गुजरना पड़ता है। सुशील गाबा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जोर दार प्रदर्शन किया। व दुबारा सड़क निर्माण की मांग की लोगों ने कहा कि अगर नगर निगम रुद्रपुर ने समय रहते उक्त सड़क का पुनाह।निर्माण कार्य नहीं किया तो इसे लेकर आदोलन किया जाएगा। इस दौरान जसविंदर,सिंह,सुनील कुमार,जितेन्द्र,शोभनाथ यादव,उमा शंकर,राजेश तनेजा, रमन दीप,आकाश,रामबाबू,अनिल कुमार,गुरविंदर सिंह आदि लोग मौजूद थे। सड़क निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में स्वीकृत हो गया है। टेंडर प्रकिया अंतिम चरण में है। और जल्द ही टेंडर निकलने वाला है। टेंडर निकलने के बाद सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा- सुशील चौहान पार्षद सिंह कालौनी रुद्रपुर संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानिए आखिर क्या कहा पूर्व मंत्री बेहड ने भाजपा और किसानो को लेकर

Sun Mar 7 , 2021
जानिए आखिर क्या कहा पूर्व मंत्री बेहड ने भाजपा और किसानो को लेकररुद्रपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का किसान प्रेम महज एक छलावा,है। बजट में किसानों के लिए योजनाएं लाने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के आदेश […]

You May Like

advertisement