सनातन धर्म मंदिर (महावीर दल फिरोजपुर का वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें श्री पृथ्वी पुगल को फिर से 26 वीं बार लगातार प्रधान चुना गया

सनातन धर्म मंदिर (महावीर दल फिरोजपुर का वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें श्री पृथ्वी पुगल को फिर से 26 वीं बार लगातार प्रधान चुना गया
17.01.2021 फिरोजपुर (कैलाश शर्मा विशेष संवाददाता)
सनातन धर्म मंदिर महावीर दल फिरोजपुर का वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ जिसमें श्री पृथ्वी पुग्गल 26 बार लगातार 1996 से लेकर प्रधान जी का पदभार उनकी और उनकी कार्यशैली को देखते हुए कार्यकारिणी सदस्यों ने सौंप दिया 1996 में श्री पुगल को प्रधान जी का पदभार पंडित बाबू राम जी गणमान्य व्यक्ति फिरोजपुर शहर ने सवय अपनी इच्छा से सौंपा था तब मंदिर का आकार बहुत छोटा था श्री पृथ्वी पुग्गल और उनकी टीम की बेहतरीन कार्यशैली से मंदिर में बहुत से कार्य हुए मंदिर कमेटी ने साथ लगती जगह लाखों रुपए खर्च करके खरीद की और उसमें बहुत बड़ा हाल का निर्माण किया जिसमें बजरंगबली जी की स्थापना की, हाल के ऊपर लंगर हाल का निर्माण किया और कमेटी के बैठने के लिए छोटा सा ऑफिस भी तैयार किया मंदिर में हर एक त्यौहार बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जाता है अब शहर के गणमान्य मंदिरों में सनातन धर्म मंदिर महावीर दल फिरोजपुर का नाम है लोग बड़ी श्रद्धा भावना से जहां माथा टेकने आते हैं और अपने मन की मुरादे पूरी करके जाते हैं मंदिर में हर एक रविवार को सत्य संघ द्वारा भगवान के भजन गाए जाते हैं जिसमें श्रद्धालु गण अपनी श्रद्धा भावना से इकट्ठे होते हैं
इसके साथ ही श्री पुगल को कार्यकारिणी सदस्यों की टीम का चुनाव करने का अधिकार भी दिया श्री पृथ्वी पुग्गल प्रधान जी ने पहले वाली टीम को बरकरार रखा जिसमें श्री संदीप सीकरी उप प्रधान , परषोत्तम लाल धवन महामंत्री, दिनेश ओबरॉय मंत्री निर्मल कुमार अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष, नरेश कुमार मल्होत्रा नायक, विनोद कुमार गोयल ऑडिटर ,हुकम चंद शर्मा स्टोर कीपर ,अशोक कुमार गुलाटी, राकेश सेठी, सुदेश छाबड़ा ,अरुण पुगल, अशोक अग्रवाल और अरविंद ग्रोवर कार्यकरिणी सदस्य पहले की तरह बहाल रखे कैलाश शर्मा को भी कार्यकरणी सदस्य में शामिल किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जाकिर हुसैन के नेतृत्व में उदयपुरा गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बांटा गया किताबे व कापीया

Sun Jan 17 , 2021
जाकिर हुसैन के नेतृत्व में उदयपुरा गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बांटा गया किताबे व कापीया रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट बलिया उत्तरप्रदेश मोबाइल नंबर,8355002336 बलिया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल शिक्षा सेवा समिति के तत्वधान में अध्ययन रत्न बालक बालिकाओं को ग्राम सभा उदयपुर में […]

You May Like

advertisement