कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने भटिण्डा में छोड़ी अभिनय की छाप, रंगमंच में दिखाई प्रतिभा

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष , 94161 91877

हरियाणा के कलाकारों की प्रतिभा के कायल हुए भटिण्डावासी।

कुरुक्षेत्र , हरियाणा कला परिषद प्रदेश की कला और संस्कृति को हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी पंहुचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में हरियाणा कला परिषद की नाट्य प्रस्तुति सैंया भए कोतवाल का नाट्यम भटिण्डा द्वारा बलवंत गार्गी ओपन एअर थियेटर में आयोजित 10 वें वार्षिक उत्सव में सफल मंचन हुआ। उत्सव मे हरियाणा कला परिषद द्वारा नाटक सैंया भए कोतवाल व न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा तैयार पंचलाईट का दल भेजा गया। संजय भसीन के निर्देशन में नाटक सैंया भए कोतवाल के मंचन के दौरान पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व मित्तल ग्रुप के महानिदेशक राजिंद्र मित्तल उपस्थित रहे। हास्य और व्यंग्य से भरपूर नाटक सैया भए कोतवाल ने व्यवस्था पर कटाक्ष किया। कलाकारों ने दिखाया कि समय के साथ-साथ भ्रष्टाचार ने भी व्यवस्था में अपने पैर जमाए रखे है। नाटक ऐसे ही भाई-भतीजावाद की परम्परा पर चोट करते हुए समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है। नाटक में दिखाया गया है कि लोग किस तरह भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हुए सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में दे देते हैंए जो उसके काबिल ही नहीं है। ऐसे भ्रष्ट लोग अपने स्वार्थ के कारण उच्चाधिकारियों को भी नुक्सान पहुंचाने से परहेज नहीं करते । नाटक में ईमानदार लोगों को भी जगह दी गई है। जहां हवलदार जैसा छोटे पद का कर्मचारी अपने राजा तथा राज्य को बचाने के लिए मुसीबत मोल लेता है। इस तरह नाटक न केवल भ्रष्ट लोगों की पोल खोलता है अपितु व्यवस्था पर प्रहार करते हुए समाज को सही राह दिखाने का कार्य भी करता है। वहीं विकास शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक पंचलाईट की कहानी अशिक्षा पर प्रहार करती है तथा संदेश देती है कि समाज में प्रत्येक वर्ग को शिक्षित होना चाहिए। इस मौके पर नाट्यम के निदेशक कीर्ति किरपाल, सुदर्शन गुप्ता, केके अग्रवाल, राजन गर्ग, डा. कशिश गुप्ता व सुखमिंद्र सिंह चट्ठा सहित हरियाणा कला परिषद कके कार्यालय प्रमुख धर्मपाल गुगलानी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शेड्यूल के अनुसार 6 अक्टूबर को 24 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज - डॉ. अनुपमा

Wed Oct 6 , 2021
हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र 5 अक्टूबर , उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के […]

You May Like

Breaking News

advertisement